Aligarh Fire News: अलीगढ़ की कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के रेलवे स्टेशन स्थित रोशनी होटल में देर सुबह शॉर्ट सर्किट के चलते भयंकर आग लगने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक रोशनी होटल में आग लग गई ओर देखते ही देखते थोड़ी देर में ही धुंआ पूरी बिल्डिंग में फैल गया. जिसके बाद आग की लपटें चारों तरफ फैल गई और आसपास की दुकानों को भी होटल में लगी भीषण आग ने अपनी चपेट में ले लिया ओर एक व्यक्ति इस खौफनाक मंजर को देख बेहोश होकर गिर पड़ा. जिसको उपचार के लिए लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया.जिसके चलते लोगों में अफरा तफरी और भगदड़ मच गई.
लोगों ने होटल ओर दुकानों से भाग कर अपनी जान बचाई और सूचना इलाका पुलिस सहित अग्निशमन विभाग को दी गई. आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा घंटों की मशक्कत के बाद होटल सहित आसपास की दुकानों में लगी भीषण आग पर काबू पाया. तो वहीं होटल में आग में झुलसकर बेहोश मिले युवक को डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. दर्दनाक खाते में युवक की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया. पुलिस होटल में हुए हादसे की जांच पड़ताल करते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है.
आग के चपेट में आने से गैस सिलेंडर फटे
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन स्थित रोशनी होटल में मंगलवार की सुबह की करीब 4 बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग इतनी तेजी से भभकी की होटल में रखे गैस सिलेंडर भी फट गए. जिसके बाद आग और तेज हो गई. जिसके चलते होटल सहित होटल के नीचे बनी मार्केट की करीब 5 दुकानें भी होटल में लगी आग के लपेटे में आ गई. यही वजह है कि होटल और दुकानों में रखा ज्यादातर सभी सामान जलकर राख हो गए.वहीं भयंकर हादसे के बाद होटल में रखे गैस सिलेंडर को लोगों ने आनंन फानन में होटल से निकलकर बाहर नाली में फेंक दिया.
आग के चपेट में आए 6 दुकान
पीड़ित दुकानदार आशीष जैन ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से देर सुबह होटल में आग लग गई थी. जिसके बाद होटल में लगी आग ने मार्केट की करीब 6 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके चलते उसकी भी कन्फेक्शनरी की दुकान सहित अन्य दुकाने भी आग की लपेटे में आने के चलते दुकाने ओर समान आग में जलकर राख में तब्दील हो गया. वहीं शकील अहमद का कहना है कि मधुपुरा स्टेशन स्थित रोशनी होटल के बराबर में लगे ट्रांसफार्मर में लगी आग की वजह से शॉर्ट सर्किट होने के चलते रोशनी होटल में आग लग गई. शॉर्ट सर्किट से होटल में लगी आग के बाद होटल के नीचे बनी मार्केट की दुकाने भी होटल में लगी आग की चपेट में आ गई.
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
अग्निशमन कर्मचारी ने बताया कि रोशनी होटल में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.तो वहीं आसपास की बिल्डिंगों में भी आग को फैलने से रोका गया ओर कड़ी मेहनत के बाद आग को पूर्णतया बुझाया गया.वहीं होटल में लगी आग को बुझाने के बाद तलाशी के दौरान एक व्यक्ति होटल के अंदर बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ा मिला. जिसको तत्काल लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया.तो वहीं लोगों के बताए अनुसार होटल में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग बुझाने के लिए तीन बड़े सहित एक छोटे टैंकर का इस्तेमाल किया गया.
आग में झुलसकर युवक की हुई मौत
होटल में हुए दर्दनाक हादसे के बाद होटल में लगी आग में झुलसकर बेहोश मिले युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया था. जहां डॉक्टर ने उसको देखते ही मृत घोषित कर दिया. होटल में हुए हादसे में युवक की मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचायतनामा करते हुए डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया. पुलिस मामले में अग्रिम कार्यवाही करते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: चार दरिंदों ने गैंगरेप कर अश्लील वीडियो किया अपलोड, महिला ने SSP से लगाई गुहार