Aligarh Today News: जयपुर तमाम तरह की योजनाओं से लोगों को लाभांवित करने का काम सरकार की तरफ से किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर अलीगढ़ में ऐसी हुनरबाज मौजूद हैं, जो अपने हुनर से किसी की भी तस्वीर कागज पर उतर सकते हैं. हुनरबाजों के हाथों के हुनर को देखकर हर कोई हैरान है. हुनरबाजों की तरफ से कागज के टुकड़े पर व्यक्ति को देखकर हूबहू उसकी पेंटिंग बना दी जाती है.


ऐसे हुनरबाजों को अभी तक सरकार की किसी तरह की योजना का लाभ नहीं मिला है, जिसको लेकर सरकार की तरफ से चलाई जा रही तमाम योजनाओं पर सवाल खड़े हो गए हैं, जहां सरकार की तरफ से तमाम तरह की योजना चलाने की दावे किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर ऐसी योजनाओं का लाभ हुनरबाजों से काफी दूर नजर आ रहा है. ऐसे हुनरबाजों को आज भी सरकार से मदद की आस है.


बहुमुखी प्रतिभा का धनी है यह युवा


दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के हरदुआगंज इलाके के आजाद नगर गांव का है, जहां एक युवा बहुमुखी प्रतिभा का धनी है. युवक हाथों से ही दूसरे युवक को देखकर तश्वीर तैयार कर देता है. पूरे मामले को लेकर बताया जाता है कि हरदुआगंज इलाके के एक छोटे से गांव आजाद नगर का रहने वाला प्रदीप कुमार नाम का युवक बीए कला संकाय में प्रथम वर्ष का धर्मसमाज विश्वविधालय का बतौर छात्र अध्यनरत हैं.


अपने गांव तक ही सीमित होकर रह गया


गौरतलब ये है कि इस युवक के हाथों में साक्षात सरस्वती विराजमान हैं. इसके हाथों से बनी पेंटिंग्स इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है, लेकिन इसके हुनर और कला की जमाने में कोई कदर नहीं है. यह बेरोजगार युवक अपने हुनर के दम पर लोगों को सामने बिठाकर उनके जैसी सूरत कागज पर उतारने में माहिर है और इसी हुनर के चलते जमकर वाहवाही लूट रहा है, लेकिन इस बेचारे का दुर्भाग्य यह है कि यह गुदढ़ी का लाल केवल अपने गांव तक ही सीमित होकर रह गया है.


घर पर पेंटिंग बनाकर करता है गुजारा 


फिलहाल यह बेरोजगार युवा लोगों की पेंटिंग बनाकर उनसे 150 रुपए प्रति तस्वीर लेकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण बमुश्किल कर पा रहा है. सरकार की तरफ से संचालित बहुमुखी प्रतिभाओं के धनी युवकों के लिए तमाम योजनाए जनपद में चला रही है, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि सरकार की किसी भी महत्वाकांक्षी योजना का लाभ इस युवक को अब तक नहीं मिल पाया है,  लेकिन फिर भी इस नव युवक ने हिम्मत नहीं हारी और लगातार लोगों की पेंटिंग बनाकर अपना गुजारा कर रहा है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि ऐसी प्रतिभाओं के धनी युवकों को प्रोत्साहन के रूप में कुछ आर्थिक सहायता बतौर कुछ सहयोग करना चाहिए. अलीगढ़ में तमाम ऐसे प्रतिभाशाली युवा हैं, जो अपनी प्रतिभाओं और हुनर के बाबजूद भी आर्थिक तंगी सहने के चलते अपनी प्रतिभा दबाने को मजबूर हैं.


युवक से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सरकार की योजनाओं का लाभ अभी तक उसे नहीं मिला है, लेकिन उम्मीद है उसे सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा.


ये भी पढ़ें: जगद्गुरु रामभद्राचार्य की मुश्किलें बढ़ीं, मुलायम-कांशीराम पर विवादित टिप्पणी मामले में HC का नोटिस