Aligarh Sherwani News: उत्तर प्रदेश का अलीगढ़ 'ताला' और 'तालीम' के लिए जाना जाता है. 'शेरवानी' के लिए भी अलीगढ़ का नाम दुनिया भर में मशहूर है. अलीगढ़ की शेरवानी को देश की प्रतिष्ठित हस्तियां पहन चुकी हैं. राष्ट्रपति से लेकर बॉलीवुड के कलाकारों की पसंद शेरवानी रही है. अलीगढ़ की शेरवानी का जलवा 10 से ज्यादा राष्ट्रपतियों पर बिखर चुका है. शेरवानी सिलने के लिए बाकायदा अलीगढ़ से कारीगर राष्ट्रपति कार्यालय जाते थे. बॉलीवुड के कलाकारों ने भी अलीगढ़ की शेरवानी पहनी है. अलीगढ़ की शेरवानी का इतिहास ब्रिटिश कालीन है. 1944 में रामपुर के रहने वाले मेहंदी हसन ने शेरवानी सिलने की शुरुआत की. अलीगढ़ में तस्वीर महल के पास एक दुकान से मेहंदी हसन की लोकप्रियता बढ़ी.


राजनेता से लेकर बॉलीवुड के कलाकार पहन चुके हैं शेरवानी


मेहंदी हसन की सिली हुई शेरवानी पूर्व राष्ट्रपति डॉ जाकिर हुसैन से लेकर रामनाथ कोविंद तक पहन चुके हैं. प्रणब मुखर्जी भी अलीगढ़ की शेरवानी के मुरीद थे. मेहंदी हसन की दुकान पर प्रणब मुखर्जी के लिए पांच शेरवानी सिली गई थीं. बॉलीवुड कलाकार भी शेरवानी के दीवाने रहे हैं. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से जुड़े ज्यादातर लोग मेहंदी हसन टेलर की दुकान पर शेरवानी सिलवाते हैं. एएमयू के पूर्व छात्र और नामी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक सेठ भी कई बार शेरवानी तस्वीर महल की दुकान से बनवा चुके हैं. 


मेहंदी हसन ने मुंबई में मशहूर टेलर इब्राहिम से शेरवानी सिलना सीखा था. तालिब नगर के नवाब समी खां की शेरवानी बनाकर मेहंदी हसन मशहूर हो गए. इससे पहले नवाब समी खां ब्रिटिश की एक कंपनी से शेरवानी सिलवाते थे. नवाब समी खां को शेरवानी पहनने का जबरदस्त शौक था. मेहंदी हसन की मौत के बाद बेटे अख्तर मेहंदी ने पिता की विरासत को संभाला. उन्होंने पिता की दुकान को बुलंदियों पर ले जाने के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में लेक्चरर की नौकरी छोड़ दी.


लेक्चरर से टेलर बनकर बेटे ने पिता की विरासत को आगे बढ़ाया


लेक्चरर से टेलर बनकर बेटे ने अलीगढ़ की शेरवानी को और लोकप्रिय बना दिया. अख्तर मेहंदी ने बताया कि राष्ट्रपति रहे जाकिर हुसैन ने एएमयू का कुलपति रहते हुए शेरवानी सिलवाई. अलीगढ़ की शेरवानी जाकिर हुसैन को खूब भाई. राष्ट्रपति बनने के बाद भी उन्होंने शेरवानी सिलवाई. अख्तर मेहंदी का दावा है कि वीवी गिरी, नीलिम संजीवा रेड्डी, फखरुद्दीन अली अहमद, ज्ञानी जैल सिंह, डॉ शंकर दयाल शर्मा, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम, प्रणब मुखर्जी, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी, पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी शेरवानी पहन चुके हैं.


राहुल गांधी, सैफ अली खां, शिव कुमार भी शेरवानी के मुरीद रहे हैं. राष्ट्रपति रहते रामनाथ कोविंद 2019 में एएमयू के दीक्षांत समारोह का हिस्सा बने थे. दीक्षांत समाहोर में आए राष्ट्रपति यूनिवर्सिटी की शेरवानी कल्चर को देखकर काफी प्रभावित हुए थे. उन्होंने शेरवानी सिलवाने की इच्छा जताई. अख्तर मेहंदी के अनुसार राष्ट्रपति का ऑनलाइन नाप मिला. 


ऑनलाइन नाप के आधार पर काली और बिस्कुट कलर की दो शेरवानी सिलकर दिल्ली भेजी गईं. अख्तर मेहंदी बताते हैं कि अलीगढ़ की शेरवानी बॉडी फिटिंग होती है. फिटिंग के कारण शेरवानी की लोकप्रयिता बढ़ी है. अमेरिका, न्यूजीलैंड और सऊदी अरब से शेरवानी बनवाने के लिए आज भी ऑर्डर आते हैं. शेरवानी बनाकर ऑर्डर की सप्लाई कोरियर के माध्यम से की जाती है. 


Jayant Chaudhary Video: 'मैं कोई चवन्नी हूं कि ऐसे पलट जाऊंगा', 25 महीने बाद जयंत चौधरी का ये वीडियो क्यों हो रहा है वायरल