UP News: आजमगढ़ जिले (Azamgarh News) के डीएम विशाल भारद्वाज (DM Vishal Bhardwaj) और एसपी अनुराग आर्य (SP Anurag Arya) के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस की टीम ने मंडलीय कारागार में मंगलवार दोपहर छापा मारा. जिला प्रशासन की यह छापेमारी देर शाम तक चलती रही. जिला प्रशासन ने जेल के अंदर एक-एक बैरक की तलाशी ली. प्रशासन के इस सर्च अभियान में 12 मोबाइल फोन, फोन के चार्जर के साथ 97 गांजे की पुड़िया और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं जेल से बरामद हुई हैं. आजमगढ़ मंडलीय कारागार में इससे तीन वर्ष पहले भी छापेमारी हुई थी. उस समय भी 37 मोबाइल फोन बरामद हुए थे और जेल अधीक्षक, जेलर सहित डिप्टी जेलर को निलंबित किया गया था.
डीएम बोले दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
जिले के डीएम विशाल भारद्वाज का कहना है कि जिला प्रशासन ने औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण में 12 मोबाइल फोन, चार्जर, अन्य आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ 97 गांजे की पुड़िया बरामद हुई है. इसके संबंध में कानूनी कार्रवाई की जाएगी और इसके लिए जिम्मेदारी तय की जाएगी. प्रशासनिक और वैधानिक दोनों कार्रवाइयां की जाएंगी.
जेल प्रशासन को नहीं लगने दी भनक
जिला प्रशासन ने जेल में छापेमारी की बात को इतना गोपनीय रखा कि इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं मिली. यहां तक की छापेमारी में शामिल इंस्पेक्टर और एसओजी टीम के साथ किसी को भी इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई. यही कारण है कि जेल से 12 फोन बरामद हो सके.
ये भी पढ़ें -