Suicide In Aligarh: उत्तर प्रदेश (UP) के अलीगढ़ में 15 साल के बच्चे ने पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया. सुसाइड की वजह पबजी (PUBG) गेम बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. सुसाइड नोट में बच्चे ने मम्मी-डैडी आई एम सॉरी लिखा है. बच्चे के परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है. पूरा मामला महुआ खेड़ा थाना (Mahuakhera Police Station) इलाके के ग्रीन पार्क अपार्टमेंट (Green Park Apartment) का है.
मृतक बच्चे के रिश्तेदार मुकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि वह घर पर अकेला था और उसके मम्मी-पापा बाहर गए हुए थे. मोबाइल पर गेम खेलते-खेलते बच्चा टेंशन में आ गया और सुसाइड कर लिया. फ्लैट के चारों ओर से गेट बंद थे. पड़ोसी के गेट के माध्यम से अंदर जाकर देखा तो बच्चे ने पंखे पर लटककर सुसाइड कर लिया था और उसकी मौत हो चुकी थी.
हमेशा गेम खेलता रहता था छात्र
मुकेश कुमार ने बताया कि बच्चे के सुसाइड की वजह तो नहीं मालूम है, यह तो पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा. वह हमेशा गेम खेलता रहता था और डिप्रेशन में रहता था. कौन सा गेम खेलता था, इसकी जानकारी तो मोबाइल को देखने के बाद ही होगी. बच्चे का नाम दक्ष था और कक्षा 11 का छात्र था. घटना देर रात 12:00 बजे की है.
एक और रिश्तेदार आशीष कुमार ने बताया कि बच्चा रात को गेम खेल रहा था और घर पर मम्मी-पापा नहीं थे. मम्मी-पापा टूर पर मसूरी गए हुए थे. यह नहीं पता है कि बच्चे ने क्या गेम खेला है. यह तो मोबाइल से ही पता लगेगा, कैसे बच्चा डिप्रेशन में आया, ऐसा क्या देखा मोबाइल के अंदर, जो उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया.
पुलिस ने लैपटॉप और मोबाइल बरामद किया
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद मृतक बच्चे के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. मृतक बच्चा एक सुसाइड नोट भी छोड़ गया है, जिस पर मम्मी-डैडी आई एम सॉरी लिखा हुआ है.
क्षेत्राधिकारी पुनीत कुमार द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया है कि महुआ खेड़ा थाना इलाके के ग्रीन पार्क अपार्टमेंट में 16 साल बच्चे ने सुसाइड कर लिया है. बच्चे की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया है. मौके से एक लैपटॉप और मोबाइल मिला है, पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.