Aligarh: स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 के लिए अलीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी से  प्रत्याशी ऋषि पाल सिंह ने आज कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन दाखिल किया. ऋषि पाल सिंह के साथ नामांकन के दौरान बीजेपी के जीते हुए विधायक और लोकदल से एमएलसी रहे सुनील सिंह भी मौजूद थे. बीजेपी ने इस बार ऋषि पाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है जबकि इससे पहले वो लोकदल के सुनील सिंह को समर्थन देते रहे हैं. लेकिन अब सुनील सिंह ने बीजेपी के प्रत्याशी को समर्थन दिया है.



ऋषिपाल सिंह ने अपना नामांकन करने के बाद मीडिया से बात की और बीजेपी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि में बीजेपी को धन्यवाद कहता हूं जिन्होंने मेरे जैसे साधारण कार्यकर्ता को इतना महत्वपूर्ण चुनाव लड़ने का मौका दिया. मैं शीर्ष नेतृत्व के साथ केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं. साथ ही भारतीय जनता पार्टी के आदरणीय सभी विधायक, आदरणीय सांसद, जिला पंचायत सदस्य प्रमुख और अन्य सभी बीजेपी के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं का हृदय से अभिनंदन करता हूं. पूरी बीजेपी साथ है और मेरे समाज के लोगों का आशीर्वाद भी है. उन्होंने सुनील सिंह के समर्थन पर भी आभार जताया.


लोकदल के अध्यक्ष सुनील सिंह ने कही ये बात


इस मौके पर लोकदल के अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि मैं पिछली तीन बार से चुनाव लड़ रहा हूं. हमारे ऊपर भारतीय जनता पार्टी का बहुत सहयोग रहा है. आज क्योंकि पूरे समाज के लोगों ने और हमारे बीजेपी के कई विधायकों और माननीय आर पी सिंह जी ने समर्थन की अपील की और कहा कि दोनों में से एक ही चुनाव लड़े तो मैंने सोचा कि ऋषि पाल सिंह जी अपने बड़े भाई जैसे हैं, चलो कोई बात नहीं. बीजेपी का हम पर बहुत साथ रहा है तो हमारा भी कर्तव्य बनता है कि उनका साथ दे. इसलिए हमने भी कहा कि आप इस बार विधान परिषद पहुंचे


ये भी पढ़ें- 


UP MLC Election 2022: सुल्तानपुर में गायत्री प्रजापति की बहू के मैदान में उतरने से दिलचस्प हुआ मुकाबला, बीजेपी के कद्दावर नेता से टक्कर


BSP सांसद दानिश अली ने 'The Kashmir Files' पर बैन लगाने की मांग दोहराई, लगाया ये बड़ा आरोप