Aligarh News: अलीगढ़ में अपनी 23 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक एक बार फिर से सड़क पर उतर आए हैं. शिक्षकों के द्वारा पूर्व एमएलसी जगवीर किशोर जैन के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई और सीएम योगी आदित्यनाथ को 23 सूत्री मांग पत्र भेजा. शिक्षकों ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वो और बड़ा प्रदर्शन करेंगे और उपचुनाव में भी अपनी ताकत का एहसास करा देंगे.
शिक्षकों ने कहा, जिस तरह से 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला था ठीक उसी की तर्ज पर उपचुनाव में भी शिक्षक मौजूदा सरकार के विरोध में खड़े नजर आएंगे. फिलहाल एक मांग पत्र शिक्षकों के द्वारा पूर्व एमएलसी जगवीर किशोर जैन के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के नाम भेजा है जिसके बाद उनके द्वारा अगली कड़ी में लखनऊ कूच का आयोजन किया जाएगा.
शिक्षकों ने निकाली बाइक रैली
शिक्षकों ने आरोप लगाया कि वो लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन मौजूदा सरकार में उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. वहीं जगवीर किशोर जैन ने कहा, मौजूदा सरकार शिक्षकों के विरोध में खड़ी हुई है जबकि सपा शासन काल में शिक्षकों का पूरा सम्मान किया गया. अब इसका खामियाजा मौजूदा सरकार को भुगतना पड़ेगा. अभी तो ये सांकेतिक धरना प्रदर्शन हैं ज़रूरत पड़ने पर इस और बड़ा किया जाएगा.
ये बाइक रैली उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर बुलाई गई थी. जिसमें माध्यमिक शिक्षकों एवं प्राथमिक शिक्षकों ने स्कूटर- मोटरसाइकिल पर मार्च निकालकर 23 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा है. ये रैली अलीगढ़ के रामलीला ग्राउंड से बस स्टैंड कटपुला होते हुए कलेक्ट्रेट तक निकाली गई. शिक्षकों की प्रमुख मांगे हैं कि पुरानी पेंशन बहाल की जाए, नि:शुल्क चिकित्सा दी जाए, वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतनमान दिया जाए, आठवां वेतन आयोग गठन करके केंद्रीय कर्मचारियों के समान वेतन दिया जाए.
AAP नेता मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने पर भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर बोलीं- 'ये हौसला बना रहे'