Aligarh News: अलीगढ़ में शिक्षक संघ के बैनर तले दर्जनों अन्य संगठनों के पदाधिकारियों के द्वारा घंटाघर से जिला कलेक्ट्रेट अलीगढ़ पर जमकर प्रदर्शन किया है. शिक्षकों का कहना है लंबे समय से शिक्षकों पर स्कूलों में पढ़ाने के अलावा 27 अन्य काम भी लिए जाते हैं. हर रोज मौजूदा सरकार उन पर दबाव बनाए चली आ रही है. कई बार उनके द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन भी किए गए. लेकिन आज तक पुरानी मांगों को पूरा नहीं किया गया. शिक्षकों से ऑनलाइन हाजिरी लगवाई जा रही है. जिसका विरोध सभी शिक्षकों के द्वारा किया जा रहा है.


 लंबे समय से विरोध के बावजूद भी सरकार इस बात को मानने को तैयार नहीं है यही कारण है शिक्षकों के द्वारा सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है उनके द्वारा आज ज्ञापन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट को सौंपा है जिसमें उनके द्वारा मांग की गई है पुरानी पेंशन को तत्काल बहाल किया जाए. साथ ही जो सीसीएल हैं उनमें बढ़ोतरी की जाए व अन्य मांगों के साथ-साथ उनके द्वारा डिजिटल हाजिरी को निरस्त करने की मांग रखी है.


मांग पूरी नहीं होने पर होगा बड़ा प्रदर्शन
अध्यापकों का कहना है कोरोना महामारी में भी सबसे ज्यादा काम शिक्षकों से लिया गया, जिसके चलते कई शिक्षक मौत के आगोश में समा गए. लेकिन मौजूदा सरकार शिक्षकों पर जबरन तरह-तरह के काम कराती चली आ रही है. मतगणना से लेकर जनगणना तक शिक्षकों के द्वारा की जाती है. लेकिन लगातार सरकार हर रोज नए-नए दबाव बनाती चली जा रही है. जिसका विरोध आज शिक्षकों के द्वारा किया गया है. शिक्षकों का कहना है. अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो अबकी बार उनके द्वारा बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. जिसका जिम्मेदार मौजूदा सरकार होगी,


शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रशांत कुमार के द्वारा बताया गया शिक्षक अपने समय से घर से निकलते हैं लेकिन रास्ते में जाम की समस्या हो या फिर खराब सड़क हो या जलभराव हो तमाम समस्या से जुड़ते हुए शिक्षक अपने स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए जाते हैं लेकिन अन्य जनमानस की समस्याओं के बीच में आने से कभी भी शिक्षक लेट हो जाते हैं. अगर डिजिटल हाजिरी होगी तो शिक्षकों का मानदेय कम हो जाएगा और उन्हें पनिशमेंट दिया जाएगा. यही कारण शिक्षकों के द्वारा ऑनलाइन हाजिरी का विरोध किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: Noida: साइबर ठगों ने बैंक के RTGS चैनल को किया हैक, 16.5 करोड़ रुपए अलग-अलग खातों में किए ट्रांसफर