Aligarh News: अलीगढ़ में एक बार माहौल खराब करने की कोशिश की गई है. जिसमें शरारती तत्वों के द्वारा मंदिर में रखी मूर्तियों को खंडित कर दिया. आसपास के लोगों को जैसे ही इसकी खबर हुई तो उनमें आक्रोश पनप उठा, इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना इलाका पुलिस को दी. मौके पर पहुंची इलाका पुलिस के द्वारा पूरे मामले में सीसीटीवी खंगालना शुरू कर दिया है. पुलिस के द्वारा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का मन बनाया है. साथ ही आरोपियों की तलाश पुलिस के द्वारा शुरू कर दी गई है.


दरअसल, पूरा मामला जिला अलीगढ़ के गांव अमरपुर कुंडला का है जहां सोमवार को ग्रामीणों में उस वक्त अफरा तफरी पैदा हो गई. जब गांव के बाहर बने वर्षों पुराने प्राचीन पथवारी मंदिर के अंदर रखी माता शेरावाली की मूर्ति का अराजक तत्वों ने दाया हाथ तोड़ते हुए मूर्ति को खंडित कर दिया. अराजक तत्वों द्वारा माता शेरावाली की मूर्ति तोड़े जाने की बात जंगल में लगी आग की तरह पूरे गांव के साथ आसपास  फैल गई. जिसके चलते गुस्साए ग्रामीणों का जमावड़ा मौके पर लग गया ओर इसकी सूचना पुलिस को दी.


अराजक तत्वों की तलाश में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही दो थानों की पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. मौके पर पहुंचे पुलिस के उच्च अधिकारियों ने खंडित की गई मूर्ति की जगह दूसरी नई मूर्ति लगवाने का ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया गया.जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए अग्रिम कार्यवाही करते हुए मूर्ति तोड़ने वाले अराजक तत्वों को तलाश करने में जुटी हुई है.


पूरे मामले को लेकर रोरावर थाना इंचार्ज राजेश कुमार के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया गांव में मूर्ति खंडित होने की सूचना मिली थी मौके पर पहुंचकर उनके द्वारा मूर्तियों को बदलवाया जा रहा है तहरीर के आधार पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जाएगी, साथ ही पुलिस के द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालना  भी शुरू कर दिया जिससे जल्द से जल्द आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके.


ये भी पढ़ें: Krishna Janmashtami: जन्माष्टमी के लिए बांके बिहारी मंदिर प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी, इन्हें न लाएं साथ