Aligarh Wolf Attack: अलीगढ़ के अलग-अलग जिलों में लगातार भेड़िए की आहट ने दहशत का माहौल पैदा कर दिया. जिसके बाद वन विभाग की टीम के द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया साथ ही अधिकारियों के द्वारा ऑपरेशन लंगड़ा भी चलाया गया. लेकिन भेड़ियों के द्वारा किए गए प्रहार से प्रदेश में कई दर्जन लोग घायल हुए. अब भेड़िये की आहट अलीगढ़ तक पहुंचने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. अलीगढ़ में भेड़िये की दहशत को लेकर वन विभाग इसे सिरे से खारिज करता हुआ नजर आ रहा है लेकिन ग्रामीण घायल होने के बाद अपना दुखड़ा रोते हुए नजर रहे है.


 दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के तहसील इगलास के गांव जहरौली का है जहां बीती सोमवार की रात में भेड़िया जैसा देखने वाले जंगली जानवर ने ग्रामीणों पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया.इस जानवर के  द्वारा किये गए हमले से गांव के तीन लोग घायल हो गए.वहीं, एक गाय व एक बकरी पर भी भेड़िये के द्वारा प्रहार किया है.इस हमले से गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया है.घायल हुए गांव के लोगों का कहना है के द्वारा उन पर हमला किया है.अगर व जागरूक ना होते तो उनकी जान जा सकती थी. लेकिन जब गांव में शोर हुआ तो गांव के लोग एकत्रित हो गये. आनन फानन में ग्रामीणों के द्वारा देर रात से गांव में पहरा शुरू कर दिया है, इसके बाद अब हर रोज गांव में पहरा लग रहा है


क्या कहते है ग्रामीण 
भेड़िये के प्रहार से घायल हुए  ग्रामीण हरेंद्र कुमार के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि वह शौच के लिए जा रहे थे, इस दौरान एक जानवर ने उनपर हमला बोल दिया.लेकिन उनके द्वारा जब भेड़िये के पीछे फेंका तो भेड़िया फरार हो गया,वहीं घायल हुए सियाराम का कहना है कि वह अपने घर पर सो रहे थे.रात्रि में जानवर ने जहरौली में घायल व्यक्ति व बुजुर्ग जागरण उनके ऊपर हमला कर दिया.चीख सुनकर आई पत्नी के ऊपर भी हमला कर दिया, किसी प्रकार उन्होंने अपनी जान बचाई.नलकूप पर सो रहे घनश्याम चौधरी ने बताया कि सफेद आंख वाले भेड़िया जैसे मुंह के जानवर ने उनके ऊपर हमला कर दिया था.मच्छर दानी में उसके फसने से वह बच गए.


क्या बोले सेक्टर अधिकारी कुलदीप कुमार
सेक्टर अधिकारी वन विभाग कुलदीप कुमार का कहना है कि टीम गांव में रुकी हुई है.मौके पर किए गए निरीक्षण से पता चला है कि शियार ने ग्रामीणों के ऊपर हमला किया है.वह भी भेड़िये जैसा ही दिखता है लेकिन, भेड़िया से आकार में छोटा होता है.पूरे मामले को लेकर वन विभाग के द्वारा जानकारी देते हुए बताया है भेड़िये का नाम लिया जा रहा है लेकिन भेड़िये की किसी तरह की हरकत गांव में देखने को नहीं मिली है फिर भी वन विभाग की टीम लगातार तलाश में जुटी हुई है, लेकिन जो हमला उन पर हुआ है. वह सियार के द्वारा किया गया है.


ये भी पढ़ें: Kanpur News: वन नेशन वन इलेक्शन की मंजूरी के बाद सियासत तेज, मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा बचेगा समय और खर्च