एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Aligarh News: अलीगढ़ में दुल्हन ने मुंह दिखाई में मांगी थी सड़क, सांसद सतीश गौतम ने ऐसे निभाया वादा
Aligarh News: अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम से यहां के खैर इलाके में एक बहू ने मुंह दिखाई में सड़क की मांग की थी. ये वादा अब सांसद जी ने पूरा कर दिया है. एक महीने 5 दिन में सड़क बनकर तैयार हो गई है.
Aligarh News: अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम 8 मई को खैर क्षेत्र में कसीसो गांव में रहने वाले किसान नवीन कुमार शर्मा के घर उनकी पुत्रवधू को आशीर्वाद देने गए थे. जहां बहू ने मुंह दिखाई की रस्म में उनसे अपने घर के सामने बने कच्चे रास्ते पर पक्की सड़क बनवाने की मांग रख दी थी. जिसके बाद सतीश गौतम ने बहू को मुंह दिखाई की रस्म में रोड गिफ्ट करते हुए वादा किया कि एक महीने में ये सड़क बनकर तैयार हो जाएगी. उनके वादे के मुताबिक अब ये सड़क बनकर तैयार हो गई है.
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल खैर तहसील के गांव कसीसो में रहने वाले नवीन कुमार शर्मा से सांसद सतीश गौतम के सामाजिक व राजनीतिक करीबी रिश्ते हैं. 2 अप्रैल को नवीन ने अपने इकलौते बेटे दीपांशु शर्मा की शादी हाथरस के मुरसान क्षेत्र के गांव वमनई की प्रियंका से की थी. नवविवाहिता प्रियंका एमए तक शिक्षित हैं. सतीश गौतम इस शादी समारोह में तो शामिल नहीं हो पाए थे. इसलिए 8 मई को नवविवाहिता को आशीर्वाद देने गांव पहुंच गए. सांसद ने जैसे ही अपनी जेब से लिफाफा निकालकर बहू को दिया तो बहू ने मुंह दिखाई में उनसे घर के सामने पक्की सड़क मांग ली.
दरअसल खैर तहसील के गांव कसीसो में रहने वाले नवीन कुमार शर्मा से सांसद सतीश गौतम के सामाजिक व राजनीतिक करीबी रिश्ते हैं. 2 अप्रैल को नवीन ने अपने इकलौते बेटे दीपांशु शर्मा की शादी हाथरस के मुरसान क्षेत्र के गांव वमनई की प्रियंका से की थी. नवविवाहिता प्रियंका एमए तक शिक्षित हैं. सतीश गौतम इस शादी समारोह में तो शामिल नहीं हो पाए थे. इसलिए 8 मई को नवविवाहिता को आशीर्वाद देने गांव पहुंच गए. सांसद ने जैसे ही अपनी जेब से लिफाफा निकालकर बहू को दिया तो बहू ने मुंह दिखाई में उनसे घर के सामने पक्की सड़क मांग ली.
सांसद ने निभाया बहू से किया वादा
सतीश गौतम से जब बहू ने मुंह दिखाई में सड़क मांगी तो सांसद ने भी वादा कर दिया कि एक महीने के अंदर यहां पर सड़क बनकर तैयार हो जाएगी. हुआ भी बिलकुल वैसा ही. सतीश गौतम के वादे के मुताबिक ठीक एक महीने 5 दिन में ये सड़क बनकर तैयार हो गई. इस सड़क की लंबाई 120 मीटर है. कसीसो गांव में कालीचरन के घर से शिव मंदिर तक इंटरलॉकिंग का निर्माण हो गया है. इस सड़क का निर्माण एक महीने पांच दिन में पूरा हो गया. इस तरह से सांसद महोदय ने मुंह दिखाई की रस्म में किए गए वादे को पूरा कर दिया.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
क्रिकेट
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement