Aligarh Student Kidnap: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) में एक टीचर ने सातवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा का अपहरण कर लिया. छात्रा की उम्र 13 से 14 के बीच बताई जा रही है. स्कूल से छुट्टी होने के बाद जब छात्रा घर नहीं पहुंची तो माता-पिता को उसकी चिंता हुई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस (Police) से मदद मांगी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस तत्काल हरकत में आई और आरोपी टीचर (Accused Arrested) को गिरफ्तार कर छात्रा को बरामद कर लिया है. छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है.
खबर के मुताबिक अलीगढ़ के गंगीरी क्षेत्र में सातवीं क्लास की नाबालिग छात्रा रोजाना की तरह ही स्कूल गई थी, लेकिन स्कूल की छुट्टी हो जाने के बाद भी जब वो घर नहीं लौटी तो माता पिता परेशान हो गए. परिजनों ने आसपास के इलाके और स्कूल में उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला. काफी देर तक जब छात्रा नहीं मिली तो परिवार ने थाना गंगीरी ने मुकदमा दर्ज करा दिया. मामले में पुलिस ने 3 टीमें बनाकर जांच शुरू की. सर्विलांस की मदद से पुलिस छात्रा को पढ़ाने वाले टीचर नितेंद्र राघव के घर तक पहुंच गई.
ऐसे आरोपी तक पहुंची पुलिस
अलीगढ़ के महुआ खेड़ा थाना क्षेत्र के शंकर विहार कॉलोनी में रहने वाले नितेंद्र राघव के घर जब पुलिस पहुंची तो घर पर उसकी पत्नी मिली, पत्नी ने बताया कि आरोपी टीचर भी घर नहीं पहुंचा था, जिसके बाद पत्नी ने ही अपने दूसरे घर के बारे में पुलिस को बताया, जिसके आधार पर पुलिस की टीम ने टीचर के दूसरे घर पर छापा मारा, जहां से छात्रा को बरामद कर लिया गया. जिसके बाद आरोपी टीचर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस मामले में जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि नाबालिग बच्ची की उम्र 13-14 साल की है. छुट्टी के बाद जब छात्रा घर लौट के वापस नहीं आई तो परिजनों ने थाना गंगीरी मुकदमा दर्ज कराया गया था. वहीं पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए लड़की को बरामद कर लिया है. लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है. आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Watch: बनारस में चाय की चुस्की लेते हुए नजर आए जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ, देखें वीडियो