Aligarh News: अलीगढ़ में क्रिकेट को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक पक्ष की ओर से गोली चला दी गई, जिसमें दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हो गए. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि घायलों को अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस (Police) पीड़ितों की तहरीर पर मामला दर्ज कर पूरी घटना की जांच कर रही है. मामला थाना गोंडा के कुंवरपुर गांव का है.
 
गोंडा क्षेत्र के गांव कुंवरपुर में शाम पांच बजे के लगभग बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. तभी किसी बात को लेकर बच्चों में कहासुनी हो गई. कहासुनी इस कदर बढ़ गई दोनों पक्षों के परिजन भी मैदान में आ गए और जमकर मारपीट होने लगी. इस दौरान एक पक्ष की ओर से पिस्टल से फायर भी कर दिए गए जिसमें सत्यवीर सिंह, मक्खन सिंह, गुलवीर को गोली लग गई. जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर सीओ खैर राजीव द्विवेदी समेत पुलिस की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई. घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है.


क्रिकेट को लेकर हुआ दो पक्षों में विवाद


पीड़ित पक्ष के शख्स देवी सिंह ने बताया ये झगड़ा बच्चों को लेकर हो गया था. दूसरे पक्ष के लोगों ने जब एक लड़के की पिटाई की तो उसे घर पर आकर बताया कि उसका झगड़ा हो गया है. इसके बाद विवाद बढ़ गया. इस बीच एक पक्ष के लोग घर से पिस्टल ले आए और गोलियां चलानी शुरू कर दीं. जिसमें तीन लोग घायल हो गए हैं. 


आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस


सीओ राजीव कुमार ने बताया कि आज थाना गोंडा क्षेत्र के कुंवरपुर गांव में दो पक्षों में आपस में क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हो गया था, जिसमें मारपीट में तीन लोग घायल हुए हैं, उनको छर्रे लगे हुए हैं, घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई थी और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया, परिजनों से तहरीर प्राप्त करके मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भी विधिक कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- Chitrakoot Jail Case: अब्बास अंसारी की पत्नी निखत बानो को झटका, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका