Agnipath Scheme: अलीगढ़ में व्हाट्सऐप से उपद्रवियों की तलाश, रास्ते में रोककर युवकों का जांचा जा रहा फोन
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पुलिस युवकों के व्हाट्सऐप को खंगाल रही है ताकि यह पता किया जा सके कि शुक्रवार की हिंसा में उनकी संलिप्तता तो नहीं थी.
UP News: अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में कल हुए हिंसक बवाल के बाद अब अलीगढ़ पुलिस (Aligarh Police) ने स्थिति नियंत्रण कर ली है. पुलिस की नजर उन युवाओं पर है जो सेना की तैयारी कर रहे थे और आसपास के क्षेत्रों में रहते हैं. पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेड लगाकर ऐसे युवाओं की चेकिंग शुरू कर दी है और उनके मोबाइल के व्हाट्सऐप (Whatsapp) और मेसेज चेक किए जा रहे हैं जिससे पता चल सके कि शुक्रवार को हुए बवाल में उनकी संलिप्तता थी या नहीं.
पुलिस द्वारा रास्ते में चेकिंग के लिए रोके गए युवक देव शर्मा ने कहा, 'मैं मार्केट से सामान लेकर आ रहा था तो सर ने मुझे रोका. मोबाइल के व्हाट्सऐप और फेसबुक की जांच की. ताकि यह देखा जाए कि कल की घटना से उसका कोई संबंध तो नहीं.' पुलिस चौकी और वाहनों में लगाई आग का सोर्स पुलिस सोशल मीडिया के जरिए तलाश रही है.
उधर, मामले पर अलीगढ़ रेंज के डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि अलीगढ़ जनपद में शुक्रवार को हुई छुपपुट घटना के दौरान उपद्रवी तत्व युवाओं के वेश में आए थे. उन्होंने कहा कि यहां कुछ लोगों को भड़काया गया इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस इसलिए सादाबाद और कैलाश सर्किल में युवाओं के मोबाइल फोन की जांच कर रही है. गांव से बाइक पर आने वाले युवकों के मोबाइल की जांच होगी. इस दौरान देखा जाएगा कि वे सोशल मीडिया पर किन्हें फॉलो करते हैं और वे किन चीजों को देखते हैं. उन्होंने कहा कि शुक्रवार के बवाल में सोशल मीडिया की बड़ी भूमिका रही है.
ये भी पढ़ें -