UP Assembly Election 2022: अलीगढ़ की सातों विधानसभा में कुल 60 दावेदार आमने-सामने होंगे. अतरौली और शहर विधानसभा सीट में सर्वाधिक 11-11 प्रत्याशी, छर्रा में 10, कोल में 9, खैर और बरौली में 7-7 और सबसे कम इगलास विधानसभा क्षेत्र में 5 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा. इगलास विधानसभा से प्रमुख पार्टियों के जो प्रत्याशी हैं उसमें बहुजन समाज पार्टी से सुशील कुमार, भारतीय जनता पार्टी के राजकुमार सहयोगी, कांग्रेस से प्रीति धनगर और राष्ट्रीय लोक दल से वीरपाल दिवाकर हैं.


खैर और बरौली के प्रत्याशी
खैर की अगर बात करें तो प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों में बहुजन समाज पार्टी से चारु केन, आम आदमी पार्टी से मोहनीश प्रताप सिंह, भारतीय जनता पार्टी से अनूप प्रधान, कांग्रेस से मोनिका सूर्यवंशी और राष्ट्रीय लोक दल से भगवती प्रसाद सूर्यवंशी हैं. बरौली क्षेत्र से प्रमुख प्रत्याशी में आम आदमी पार्टी की सुनीता शर्मा, बहुजन समाज पार्टी के नरेंद्र शर्मा, भारतीय जनता पार्टी से ठाकुर जयवीर सिंह, कांग्रेस से गौरांग देव चौहान और राष्ट्रीय लोक दल से प्रमोद गौड़ है.


अतरौली और छर्रा के प्रत्याशी
अतरौली क्षेत्र से आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी खेम सिंह, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी प्रो. ओमवीर सिंह, भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी संदीप सिंह, कांग्रेस के प्रत्याशी धर्मेंद्र लोधी और समाजवादी पार्टी से वीरेश यादव चुनावी मैदान में है. छर्रा क्षेत्र की बात करें तो यहां से आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार, बहुजन समाज पार्टी से तिलक राज यादव, भारतीय जनता पार्टी से ठाकुर रविंद्र पाल सिंह, कांग्रेस से अखिलेश शर्मा व समाजवादी पार्टी से लक्ष्मी धनगर है.


कोल और अलीगढ़ शहर के प्रत्याशी
कोल की बात करें तो यहां आम आदमी पार्टी से मनोज शर्मा, बहुजन समाज पार्टी से मोहम्मद बिलाल, भारतीय जनता पार्टी से अनिल पाराशर, कांग्रेस से विवेक बंसल व समाजवादी पार्टी से शाज इश्हाक है. अलीगढ़ शहर में आम आदमी पार्टी से मोनिका थापर, बहुजन समाज पार्टी से रजिया खान, भारतीय जनता पार्टी से मुक्ता राजा, कांग्रेस से सलमान इम्तियाज और समाजवादी पार्टी से जफर आलम मैदान में है.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: सपा के गढ़ इटावा में शुरू हुई बगावत, रामगोपाल का करीबी ये नेता साइकिल छोड़ हाथी पर हुआ सवार


UP Election 2022: केशव प्रसाद मौर्य बोले- किसी के साथ भेदभाव नहीं हुआ, इस बार साइकिल पंचर, लक्ष्मी कमल पर बैठकर आ रही हैं