Aligarh Traffic Police News: उत्तर प्रदेश में पुलिस को लेकर हमेशा सवालिया निशान खड़े रहते हैं. कहीं पुलिस लोगों के साथ मारपीट करती हुई नजर आती है तो कहीं रिश्वत के भी आरोप लगते हैं. आज अलीगढ़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में ट्रैफिक पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल संजेश कुमार तस्वीर महल चौराहे पर बाइक सवार तीन बच्चों को रोककर चालान की जगह पर पानी पिलाते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिसकर्मी के इस कार्य को देखते हुए रास्ते से गुजर रहे राहगीर फोटो खींचते और अपने मोबाइल में वीडियो बनाते हुए नजर आये.


बच्चे घबराए तो पुलिस ने पानी पिलाया


अलीगढ़ में पुलिस ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रोड के अलावा स्कूली बच्चों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चला रही है. इसी बीच सिविल लाइन थाना इलाके के तस्वीर महल चौराहे पर कॉन्स्टेबल संजेस कुमार सिंह चेकिंग कर रहे थे. चेकिंग के दौरान एक स्प्लेंडर बाइक पर 3 बच्चे आते हुए नजर आए, जिन्हें ट्रैफिक पुलिस कर्मी द्वारा रोक लिया गया.


बाइक चला रहे सबसे बड़े बच्चे की उम्र 12 वर्ष थी, पीछे बैठे दूसरे बच्चे की उम्र 11 वर्ष और तीसरे बच्चे की उम्र 10 वर्ष थी. ट्रैफिक पुलिसकर्मी को देखकर बच्चे हड़बड़ा गए और डरने लगे. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस कर्मी द्वारा बच्चों को ट्रैफिक नियम के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान डरे हुए बच्चों को कॉन्स्टेबल ने पानी की बोतल खरीद कर पानी पिलाया और चिप्स खिलाये. 


ट्रैफिक पुलिस ने बाइक देने से मना किया


इस दौरान बच्चे ट्रैफिक पुलिसकर्मी का शुक्रिया अदा करते हुए नजर आए. पानी पीने के बाद बच्चे ट्रैफिक पुलिसकर्मी से बाइक ले जाने की जिद करने लगे. ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बाइक देने से दो टूक इनकार कर दिया. ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने कहा पहले परिवार के किसी बड़े व्यक्ति को बुलाओ उसके बाद ही बाइक दूंगा. परिवार के समझदार व्यक्ति ट्रैफिक पुलिसकर्मी के पास पहुंचे और ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने परिवार को समझाते हुए बिना चालान किए ही बाइक उन्हें सौंप दी.


बताया जा रहा है तीनों बच्चे दिल्ली गेट थाना इलाके के रहने वाले हैं. बच्चे परिजनों को बिना बताए घर से बाइक लेकर आ गए थे. इस दौरान रोड से गुजर रहे राजगीर ट्रैफिक पुलिसकर्मी का वीडियो बनाते हुए नजर आये. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने अलीगढ़ के लोगों से अपील करते हुए कहा कि छोटे बच्चों को बाइक ना दें.


Mulayam Singh Yadav Health: मुलायम सिंह यादव की हालत अभी भी गंभीर, ICU में दी जा रही हैं जीवन रक्षक दवाएं


UP Politics: रावण के 10 सिर को लेकर सपा MLC स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, 'आदिपुरुष' फिल्म विवाद को बताया गलत