ट्रक ने बाइक सवार दंपति को कुचला, गर्भवती महिला की दर्दनाक मौत, बाइक के उड़े परखच्चे
Aligarh News: अलीगढ़ में पति-पत्नी अपनी बाइक पर सवार होकर अपने निजी काम से जा रहे थे. तभी ट्रक ने बाइक पर सवार महिला दंपति को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया.
![ट्रक ने बाइक सवार दंपति को कुचला, गर्भवती महिला की दर्दनाक मौत, बाइक के उड़े परखच्चे Aligarh Truck and Bike Accident Crushes pregnant woman to death in Uttar Pradesh ann ट्रक ने बाइक सवार दंपति को कुचला, गर्भवती महिला की दर्दनाक मौत, बाइक के उड़े परखच्चे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/07/52385d766786ab98af7ee456e962c47c1723040845332664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aligarh Road Accident News: अलीगढ़ के थाना क्वारसी क्षेत्र के नगला पटवारी में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया जब एक ट्रक ने बाइक पर सवार दंपति को जोरदार टक्कर मारते हुए कुचल दिया. इस दौरान मौके पर 6 महीने की गर्भवती महिला की दर्दनाक मौत हो गई. मौके से ट्रक ड्राइवर भागने में सफल बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
वहीं गुसाई भीड़ ने नगला पटवारी रोड को बांस बल्लियों से जाम करते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. स्थानीय लोगों का कहना है, जिस दौरान दुर्घटना हुई उस दौरान ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. साथ ही पुलिस ने शव को गलत तरीके से वाहन में डालकर भेजा. आक्रोशित जनता ने कई घंटे तक जाम लगाते हुए पुलिस के खिलाफ भी प्रदर्शन शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स को जाम को खुलवाने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा.
सपा नेता ने बीजेपी सरकार को घेरा
वहीं मौके पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता काशिफ आब्दी ने बताया कि जिस तरह से घटना हुई है उसमें दो मौतें हुई हैं. एक मौत गर्भवती महिला की और दूसरी उसके बच्चे की. लापरवाही से ट्रक को चलाया जा रहा था, जिसके चलते यह सड़क हादसा हुआ है. समाजवादी पार्टी के नेता काशिफ आब्दी ने बताया कि मौजूदा सरकार में सड़कों की फोटों कंप्यूटर से बनवाकर साइन बोर्ड पर लगवाई जा रही है, लेकिन जमीनी हकीकत में सड़कों की हालत बेहतर नही है. यह जो हादसा हुआ है इस तरह के हादसे हर रोज होते हैं. सड़कों की बदहाली को लेकर कई बार शिकायतें की गई, लेकिन आज तक सुनने को कोई तैयार नहीं है.
हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार
वहीं मौके पर पहुंची थाना क्वार्सी पुलिस ने बताया कि रोशनी पत्नी चमन दोनों क इस दौरान ट्रक को कब्जे में ले लिया है. आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है. शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम भेज दिया है. घायल का इलाज करवाया जा रहा है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव के लेकर BSP प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा ऐलान, सपा-कांग्रेस और बीजेपी की बढ़ेगी टेंशन?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)