Aligarh Murder: यूपी के अलीगढ़ (Aligarh) में शराब पीने के दौरान तीन दोस्तों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद दो दोस्तों ने मिलकर तीसरे दोस्त की चाकू गोदकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया है. परिजन जब घटना स्थल पर पहुंचे तो उन्होंने लहू-लुहान हालत में शव को पड़े हुए देखा. जिसके बाद उन्होंने जमकर हंगामा किया. पुलिस (Police) ने परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीम का गठन कर दिया गया है.
ये घटना अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र के महफूज नगर की बताई जा रही है. यहां की गोश्त वाली गली में मंगलवार की देर रात तीन दोस्त बैठकर शराब पी रहे थे. इसी बीच उनकी आपस में किसी बात को लेकर वाद-विवाद शुरू हो गया. उसके बाद दो दोस्तों ने एक दोस्त को चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपी घटनास्थल से भाग गए. मृतक का नाम नूर हसन था जो पुलिस के लिए मुखबिरी भी करता था.
बेटे ने बताया कौन था पिता के साथ
मृतक के बेटे मोहम्मद अली ने बताया कि उसके पापा नूर हसन दोस्तों के साथ 10 मिनट पहले शराब पी रहे थे. इसी दौरान उसके मुंहबोले चाचा शाकिब ने कहा कि बेटा आप घर जाओ. इसके बाद मोहम्मद अली घर आ गया. थोड़ी देर बाद जब उसने बाहर आकर देखा तो वहां पर नूर हसन की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी. आरोपियों ने चाकू घोंपकर उनकी हत्या की है. बेटे ने कहा कि उसके पिता पुलिस के लिए काम करते थे और उनकी मुखबिरी करते थे. बेटे ने कहा कि पिता ने पुलिस का लिए काम किया, लेकिन जब उनकी हत्या हो गई तो पुलिस भी समय पर नहीं पहुंची. दो घंटे बाद पुलिस यहां आई है.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
इस मामले पर सीओ सिटी अभय पांडे ने कहा कि थाना क्षेत्र रोरावर के अंतर्गत गोश्त वाली गली में कुछ दोस्त आपस में शराब का सेवन कर रहे थे. उसमें से वाद विवाद होने के कारण नूर हसन को उसके साथियों ने चाकू मार दिया, जिसमें उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने इस मामले में तत्काल वैधानिक कार्रवाई करते हुए 3 टीमें बनाई गई हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
ये भी पढ़ें- UP News: गाड़ी पलटने से डरा अतीक अहमद! सुप्रीम कोर्ट से लगाई सुरक्षा की गुहार, कहा- 'हो सकता है फर्जी एनकाउंटर'