Aligarh Today News: अलीगढ़ में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां कस्बे में एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट के बाद पुलिस ने दोनों ही पक्ष के लोगों को स्वास्थ्य केंद्र अतरौली में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर की तरफ से घायलों का इलाज करने की तैयारी ही की जा रही थी, लेकिन अचानक धीरे-धीरे दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर उग्र हो गए जहां पहले दोनों ही पक्ष महज घायल थे, लेकिन जब जबरदस्त मारपीट हुई तो इस दौरान चोटिल हुए युवक गंभीर घायल हो गए.


खून से लतपथ युवकों का डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं हुआ तो अन्य पुलिसकर्मियों को मौके पर बुलाया गया, जहां अन्य पुलिसकर्मियों को आता देख दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे. फिलहाल पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.


बाइक चोरी को लेकर भिड़े दो पक्ष


दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के थाना अतरौली क्षेत्र में स्थित मोहल्ला घोसी पाड़ा का है, जहां मेहरबान पुत्र मश्कुर ने बताया कि मेरी बाइक डेढ़ वर्ष पूर्व चोरी हो गई थी. वही बाइक दिनांक 7 सितंबर 2024 को एक युवक पर बरामद हो गई, जिसको लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जोकि देखते ही देखते विकराल रूप में तब्दील हो गया.


पुलिस की मौजूदगी में फिर भिड़े दोनों पक्ष


पूरी घटना में दोनों पक्ष के नौ लोग घायल हो गए. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक पक्ष के घायलों को उपचार के लिए अतरौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती करवाया, जहां कुछ ही समय बाद दूसरा पक्ष भी उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां दोनों पक्ष दोबारा आमने-सामने आ गए और पुलिस के बचाव करने के बाद भी दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई.


घटना को लेकर क्या बोले क्षेत्राधिकारी?


पूरे मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी ने बताया अतरौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए दो पक्षों को मेडिकल के लिए भेजा था. इस दौरान  दोनों पक्षों में मारपीट हो गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण कर गंभीर रूप से घायल हुए तीन लोगों को अलीगढ़ के जे एन एम सी रेफर करा दिया है. दोनों पक्ष के आरिफ पुत्र इसाक असलम पुत्र इसाक शहजाद पुत्र इशाक पुत्र आरिफ अरबाज पुत्र असलम मेहरबान पुत्र मशकूर सुफियान पुत्र मशकूर फुरकान पुत्र मशकूर घायल हुए हैं, जिसमें समस्त घायलों का अतरौली के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है.


ये भी पढ़ें: 'दंड संहिता की जगह बुलडोजर...', अखिलेश यादव ने क्यों कहा जाने वालों की बात का क्या बुरा मानना