अलीगढ़: दो गुटों में बीच-बचाव करना ई-रिक्शा चालक को पड़ा महंगा, दबंगों ने गुप्तांग में मार दी गोली
UP Firing News: अलीगढ़ में दो गुटों के बीच झड़प में एक ई-रिक्शा चालक को गोली मार दी गई. आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.
Aligarh Firing News: उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के पुरानी चुंगी इलाके में देर शाम अज्ञात बदमाशों के द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारे जाने की वारदात को अंजाम दिया गया है. अज्ञात हमलावरों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारे जाने की सूचना मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी इलाका पुलिस फोर्स सहित पुलिस पिकेट टीमों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा गोली लगने से घायल व्यक्ति को आनन -फानन में उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
दरअसल पूरा मामला थाना सिविल लाइन के पुरानी चुंगी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सेनेटरी गेट के सामने का है. जहां दो गुटों में मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. इस दौरान एक गुट के द्वारा दूसरे युवक पर जान से मारने की नीयत से अवैध हथियार का प्रदर्शन किया इस दौरान पास खड़े ई रिक्शा चालान के द्वारा इसका विरोध किया तो दबंग ने ई रिक्शा चालक को ही गोली मार दी गोली ई रिक्शा चालक के गुप्तांग में जाकर लग गई उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जेएनएमसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
घायल के रिश्तेदार इसराज खान के द्वारा बताया गया उनके साले अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन के जमालपुर के रहने वाले हैं, जिनका नाम शेर खान है. वह ई रिक्शा के पास खड़े हुए थे तभी कुछ लोग भाग कर आए और एक दूसरे से मारपीट करते हुए उनकी दुकान पर आ गए उनके द्वारा उस युवक को बचाने का प्रयास किया. बस इसी बात से नाराज होकर दबंगों ने गोली चला दी. गोली उनके साल के गुप्तांग में लग गई. जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई है, उसे जेएनएमसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है
क्या बोले क्षेत्राधिकारी अमृत जैन
आपको बता दे किं कोतवाली सिविल लाइन इलाके में युवक को गोली मारे जाने की घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी अमृत जैन ने बताया कि थाना सिविल लाइन स्थित पुरानी चुंगी इलाके में एक व्यक्ति को गोली मारे जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोली लगने से घायल उपरोक्त व्यक्ति को तत्काल उपचार हेतु एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.जहां गोली लगने से घायल व्यक्ति की हालत खतरे से बाहर हैं.तो वहीं स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को सुरक्षित किया.
आरोपी के तलाश के लिए टीम गठित
क्षेत्राधिकारी ने फील्ड यूनिट और उच्च अधिकारियों के साथ मिलकर महत्वपूर्ण साक्ष्यों का संकलन किया गया. इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सभी आरोपियों को चिन्हित करने एवं पहचान करने के लिए पुलिस की स्पेशल टीमों का गठन कर दिया गया है. इसके साथ ही पूछताछ हेतु कुछ लोगों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.तो वहीं सुसंगत धाराओं में थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है.