Aligarh Sisters Suicide: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रविवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो बहनों ने एक साथ फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. सुबह देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोला तो दोनों बहनों की लाश फांसी से लटकती मिली, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने अज्ञात युवक पर बेटियों को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.
ये घटना अलीगढ़ के फसलपुर गांव की है. खबर के मुताबिक ये दोनों बहनें घर में फोन पर किसी युवक से छुपछुप कर बातें किया करती थी. 15 जुलाई की रात परिजनों ने उन्हें फोन पर बातें करते हुए पकड़ लिया, जिसके बाद घर वालों ने दोनों बहनों को खूब डांटा था. इसके बाद सब अपने-अपने कमरों में सोने के लिए चले गए. अगली सुबह 16 जुलाई को काफी देर तक उन्होंने कमरे का दरवाजा नहीं खोला, तो परिजनों को चिंता हुई, जब वो उनके कमरे में पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.
फांसी के फंदे से लटका मिला शव
मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो कमरे में दोनों बहनें फांसी के फंदे से लटके मिली. इसके बाद घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने फोन पर बात करने वाले अज्ञात युवक पर बहनों को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई हैं. लड़कियों के कमरे से मिले मोबाइल की भी जांच की जाएगी ताकि ये पता चल सके कि लड़कियां किससे बातें करती थीं.
इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पलाश बंसल ने कहा कि पुलिस को दो बहनों की आत्महत्या की सूचना मिली थी. पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और घर वालों से पूछताछ की है. परिजनों का कहना है कि लड़कियां किसी से फोन पर बात करती थीं, जिसकी वजह से उन्होंने दोनों को डांटा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: यूपी में अब भी दूर नहीं हुई बीजेपी की सबसे बड़ी टेंशन, पूर्वांचल साधने के बाद क्यों बढ़ी मुसीबत?