Aligarh Crime News: अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के गांव नूरपुर में तिहरे हत्याकांड के बाद इलाके में दहशत का माहौल नजर आ रहा है हर कोई दो हत्या करने वाले उसे युवक के बारे में जानना चाह रहा है जिसके द्वारा पहले एक युवक को लाठी डंडों से पीटने के बाद जिंदा जलाकर मौत की हवाले कर दिया साथ ही दूसरे युवक को पीटने के बाद मौत के आगोश में सुला दिया,वहीं आरोपी को गुस्साई भीड़ ने पीटने के बाद मौत के आगोश में सुला दिया,ग्रामीणों का आरोप है जिस आरोपी युवक ने दो लोगों की हत्या की थी उसके पीछे जब ग्रामीण भागे थे गिरने के बाद आरोपी की मौत हो गई.


दरअसल बुधवार सुबह गांव नूरपुर में एक अनजान युवक पहुंचा था. सुबह करीब आठ बजे आरोपी युवक गांव में दाखिल हुआ. इसी दौरान उसने खेत में काम रहे लालाराम को डंडे से पीटना शुरू कर दिया.सिर में चोट लगने से मौके पर ही लालाराम जमीन पर गिर गए इसके बाद आरोपी ने अपने कपड़े उतारकर लालाराम के ऊपर फेंक दिए और उन्हीं के जेब से माचिस निकालकर आग लगा दी.इसी बीच कुछ महिलाएं ने उसे देख लिया और शोर मचा दिया.


आरोपी की हुई मौत
महिलाओं का शोर सुनने के बाद खेत मे पानी लगा रहे गांव के जफर ने जब आरोपी को ललकारा तो आरोपी ने उन पर डंडे से प्रहार कर दिया. मौके पर ही उनकी  मृत्यु हो गई.यह मंजर देख गांव में अफरा तफरी मच गई गांव के लोग दहशत में आगये गुसाईं भीड़ ने दो हत्या करके भागने वाले आरोपी का पीछा किया तो आरोपी जमीन पर गिर गया इसके बाद गुस्साई भीड़ ने आरोपी को पीटना शुरू कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी जब गिरा तब उसकी मृत्यु पहले ही हो चुकी थी.


क्या बोले मृतकों के परिजन
नूरपुर गांव में लालाराम उम्र 50 वर्ष और जफर उम्र 50 वर्ष खेतों पर काम कर रहे थे. तभी अचानक एक अनजान व्यक्ति हाथ में डंडा लेकर वहां पहुंच गया.अनजान व्यक्ति ने पहले लालाराम के सर पर डंडे से हमला किया और अपने कपड़े उतारकर उनको आग के हवाले कर  जिंदा जला दिया जब आरोपी नग्न अवस्था मे गांव की ओर जारहा था तो पानी लगा रहे जफर ने शोर सुनकर आरोपी को रोकने की कोशिश की जिसके बाद आरोपी ने जफर को भी डंडों से पीटकर हत्या कर दी,जिससे दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है.


पुलिस ने 3 शवों को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
घटना की सूचना मिलने पर थाना टप्पल पुलिस सहित एसएसपी संजीव सुमन, सीओ खैर राजीव द्विवेदी और भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतक तीनों व्यक्तियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि अनजान व्यक्ति कहां से आया था, इसकी पुलिस जानकारी जुटा रही है. फिलहाल, तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.गांव में शांति व्यवस्था कायम है,


'घटना के पीछे कोई बड़ा राज'
जिस गांव में दो लोगों की हत्या एक अनजान व्यक्ति के द्वारा की गई. उसमें से लालाराम दलित समुदाय से है. जिसकी सूचना जब बसपा के जिला अध्यक्ष को हुई तो वह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और उनके द्वारा पूरे मामले में अधिकारियों से बातचीत कर पूरी घटना का खुलासा करने के लिए जांच कराने की बात कही है. मुकेश चंद्र का कहना है कोई अनजान व्यक्ति गांव में आता है और एक युवक की हत्या करने के बाद दूसरे समुदाय की युवक की हत्या करता है.आरोपी के साथ अन्य लोग भी हो सकते है. कहीं ना कहीं इस घटना के पीछे कोई बड़ा राज है. हम अधिकारियों से बातचीत करेंगे और इस घटना के जल्द खुलासे की मांग करेंगे.


ये भी पढ़ें: सपा, बसपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया- लखीमपुर खीरी में अमित शाह