UP News: उत्तर प्रदेश सरकार (UP Govt) मदरसा आधुनिकीकरण (Madrasa Modernisation) योजना का लाभ लेने वाले सभी मदरसों की जांच कराने जा रही है. दरअसल, कुछ जिलों में कागजों में चल रहे फर्जी मदरसों की शिकायत मिली थी जिसके बाद सरकार ने यह निर्णय लिया. ऐसे में अलीगढ़ (Aligarh) के अवैध मदरसों पर कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.
आधुनिक मदरसों की जांच के लिए बनी कमेटी
वहीं मदरसों पर होने जा रही जांच को लेकर जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह ने बताया कि जनपद अलीगढ़ में कुल 120 मदरसा पोर्टल पर पंजीकृत है. इनमें चार मदरसों को अनुदान मिला हुआ है, जबकि 33 मदरसे आधुनिकीकरण पर आधारित हैं. उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर एक जांच कमेटी बनाई गई है जिसके द्वारा आधुनिकीकरण पर आधारित मदरसों पर जांच की जाएगी.
हालांकि उन्होंने अवैध मदरसों को लेकर किसी तरह की शिकायत मिलने की बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष एक मदरसे के खिलाफ कार्रवाई की गई थी क्योंकि वह पोर्टल पर पंजीकृत नहीं था. बाकी यह कार्रवाई शासन के स्तर पर हो रही है. उल्लेखनीय है कि यूपी में मदरसा आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत सात हजार से अधिक मदरसा चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें -