Aligarh News: अलीगढ़ (Aligarh) के गोंडा-गोरई मार्ग स्थित गांव भ्यामल खेड़ा (Bhyamal Kheda) में आज किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) का आयोजन हुआ जिसमें मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) ने शिरकत की. महापंचायत में तमाम जगह से आए किसान व अन्य कई पार्टियों के गणमान्य भी उपस्थित हुए. सत्यपाल मलिक ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने भ्रष्टाचार मिटाने के लिए कोई काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि अडाणी की दौलत दो-तीन सालों में कैसे बढ़ी, किसी और की क्यों नहीं बढ़ी.


किसानों से किया ये आह्वान


मलिक ने कहा कि किसान लड़ाई के लिए तैयार रहें, मैं इस बार उनका साथ दूंगा. मुझ पर अब कोई पाबंदी नहीं होगी. मीडिया से बात करते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा, 'एमएसपी लागू होनी चाहिए और एक दम होनी चाहिए. मुझे लगता नहीं है कि भारत सरकार की नियत सही है. इस मामले में किसानों को मैं आह्वान करता हूं कि दोबारा लड़ाई के लिए तैयार रहें. लड़ाई में मैं उनके साथ रहूंगा. मुझ पर भी कुछ दो चार दिन बाद कोई पाबंदी नहीं नहीं रहेगी.' सत्यपाल ने कहा कि किसान इस देश का भविष्य हैं, उन्हें कोई नहीं मार सकता वह मरेंगे नहीं... खड़े हो जाएंगे, लड़ेंगे और जीतेंगे.


मुझे किसी पद की लालसा नहीं


सत्यपाल मलिक ने कहा कि मेरे साथ 9 और गवर्नर रिटायर हो रहे हैं, किसी का कहीं न कहीं अपॉइंटमेंट हो जाएगा, मेरा होगा या नहीं मैं इसकी परवाह नहीं करता. उन्होंने कहा कि मैं सोच समझ कर बोल रहा हूं. मुझे बहुत लोगों ने समझाया कि आप वाइस प्रेसिडेंट हो जाओगे प्रेसिडेंट हो जाओगे मैंने कहा कि मैं इन पदों को कुछ मानता ही नहीं हूं, असली चीज है आपका पराक्रम... आप जहां हैं वहां के लिए कुछ करेंगे तो लोग आपको याद रखेंगे.


दो-तीन सालों में कैसे इतने दौलतमंद हो गए अडाणी


अडाणी की रईसी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए मलिक ने कहा कि अडानी की जो प्रोग्रेस है पिछले दो-तीन साल में वह सब ने देखी है. यह कैसे संभव है. उन्होंने कहा न तो हमारी दौलत बढ़ी है और न किसी और की और न ही व्यापारियों की केवल अडाणी की बढ़ी है. यह दौलत इतनी बढ़ेगी कि वह अंबानी से भी आगे निकल जाएगा, यह कैसे संभव है. इसमें जरूर कोई चाल है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार को कम करने के लिए कोई काम नहीं किया.


यह भी पढ़ें:


UP News: यूपी में अब ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवारी बैठाना पड़ेगा भारी, नियम का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई, निर्देश जारी


Mulayam Singh Yadav News: मुलायम सिंह यादव की बिगड़ी तबीयत, ICU में भर्ती, दिल्ली के लिए रवाना हुए अखिलेश यादव