होली के दौरान शांति और सौहार्द बनाये रखने के लिए अलीगढ़ जिला प्रशासन ने आवश्यक कदम उठाये हैं. अलीगढ़ में रात में मस्जिद को पर्दों से ढकवाया गया है. अलीगढ़ प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह पहल की है. शहर कोतवाली इलाके में यह मस्जिद स्थित है.


अलीगढ़ शहर के ऊपरकोट क्षेत्र में सब्जी मंडी चौराहे पर मस्जिद हलवाइया स्थित है. यह चौराहा शहर के व्यस्ततम मुख्य बाजार का चौराहा है और अतिसंवेदनशील इलाका है. जिसको लेकर जिला प्रशासन वहां पुलिस की तैनाती रखता है.


UP News: पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने कर दी हत्या, जानें कैसे दिया वारदात को अंजाम?


हर त्योहार पर यहां भारी तादाद में होती है फोर्स की तैनाती


होली हो या दिवाली हर त्योहार पर यहां बहुत तादाद में फोर्स को तैनात किया जाता है. इस चौराहे पर बाजार के लोग बड़े-बड़े ड्रम रखकर होली मनाते हैं. शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने हर बार की तरह इस बार भी चौराहे पर बनी इस पुरानी मस्जिद को पूरी तरह से ढक दिया है ताकि मस्जिद पर किसी प्रकार से कोई रंग या गुलाल की छींटे ना पड़े जिससे कि माहौल खराब होने की स्थिति सामने न आए. 


जानें क्या कहते हैं मस्जिद के मुतवल्ली (प्रमुख) हाजी मोहम्मद इकबाल


मस्जिद के मुतवल्ली हाजी मोहम्मद इकबाल बताते हैं कि मस्जिद हलवाइया चौराहा सब्जी मंडी पर है यह इसी वजह से ढकी गई है ताकि इसपर रंग ना पड़े. 5 साल से ढकी जा रही है. 


इसे भी पढ़ें:


UP News: बदायूं-मेरठ मार्ग पर सड़क किनारे खड़ी रोडवेज बस को कार ने मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत, 6 घायल