Uttar Pradesh News: यूपी में अलीगढ़ (Aligarh) के बन्नादेवी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को दूसरे मजहब का लड़का बहला-फुसलाकर ले गया है. मामला 23 तारीख का है. आरोप है कि जब गायब लड़की की बहन और मां पुलिस में शिकायत दर्ज कराने थाना बन्नादेवी पहुंचे तो एक दरोगा ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और शिकायत भी दर्ज नहीं की. इसके बाद पीड़ित परिवार बीजेपी की पूर्व मेयर शकुंतला भारती के पास पहुंचा और उन्हें अपनी समस्या बताई. समस्या सुनकर शकुंतला भारती थाना बन्नादेवी पहुंच गईं. उनके पहुंचने के बाद इंस्पेक्टर ने मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज किया. मीडिया से बात करते हुए शकुंतला भारती की जबान फिसल गई और बोलीं कि जिस दरोगा ने कार्रवाई नहीं की और अभद्र व्यवहार किया उस दरोगा का हवाई जहाज बनेगा.


ले गया था भगाकर
दरअसल थाना बन्नादेवी के सारसौल क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को इलाके में ही सैलून चलाने वाला आरिफ नाम का लड़का भगाकर ले गया था. पीड़ित परिवार अपनी शिकायत दर्ज कराने जब थाने पहुंचा तो वहां उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया. हार कर पीड़ित परिवार शकुंतला भारती के पास पहुंचा और अपनी समस्या बताई जिसके बाद शकुंतला भारती थाने पहुंच गईं और मामले में मुकदमा दर्ज कराया.


Meerut News: नाले में कई फुट लंबी सुरंग खोदकर ज्वैलरी शोरूम से लाखों की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद


लड़की की बहन ने क्या बताया
गायब लड़की की बहन ने बताया कि, मेरी बहन को एक मुस्लिम लड़का बहला फुसलाकर ले गया है और कह रहा है कि धर्म परिवर्तन कराकर मैं इससे शादी कर लूंगा. यह 23 तारीख की बात है. हमारा उनसे कोई संपर्क नहीं था. हमारी बहन का भी उससे कोई संपर्क नहीं था. वह गली में आता जाता था. उसके बारे में हमें नहीं पता. उसकी कटिंग की दुकान थी. 23 तारीख को मेरी बहन गई थी और आज चौथा पांचवा दिन है. हम बन्नादेवी थाने में आए हैं. जब बन्नादेवी थाने पर पहले आए थे तो शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की गई. इसके बाद हम मैडम के पास गए थे. उस लड़के का नाम आरिफ है और वह चंदनिया का रहने वाला है. हम सारसौल के रहने वाले हैं. वह धर्म परिवर्तन करना चाहता है.


बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-पूर्व मेयर
मौके पर पहुंची पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 23 तारीख को सारसौल निवासी प्रिया जिसकी उम्र 16 साल है उसे आरिफ नाम का लड़का बहला फुसलाकर ले गया और जब पीड़ित परिवार उसकी बहन और मां ने आरिफ से संपर्क साधा तो उसने कहा कि पहले तो मैं उसका धर्म परिवर्तन कराऊंगा और धर्म परिवर्तन कराकर मुस्लिम बनाऊंगा और निकाह करके बात करूंगा. उसके बाद उसने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया. जिस तरीके से पीड़ित के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है वह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 


एसआई ने की बदतमीजी-पूर्व मेयर
पूर्व मेयर ने आगे कहा कि, एक बिटिया गई है और मां और बहन पूरा परिवार यहां बैठ कर रो रहे हैं. सभी लोग दुखी हैं. 23 तारीख को जब यहां पर आए तो एसआई महोदय ने बदतमीजी की और अभद्र भाषा का प्रयोग किया. आज जब पीड़ित परिवार मेरे पास पहुंचा है तो मैं यहां पर इंस्पेक्टर के पास आई हूं और उन्होंने तुरंत मुकदमा दर्ज किया है. वह बहला-फुसलाकर लड़की को भगाकर ले गया है. उसके मां-बाप और भाई शामिल हैं. 23 तारीख से 5 दिन हो गए हैं. अगर एसआई महोदय बदतमीजी ना करते तो अब तक लड़की बरामद हो चुकी होती मुकदमा दर्ज हो गया होता.


सीओ ने क्या बताया
मामले पर सीओ मोहसिन खान ने बताया कि, आज थाना बन्नादेवी क्षेत्र में एक समुदाय के व्यक्ति द्वारा दूसरे समुदाय की युवती को बहला फुसला कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है जिस संबंध में थाना बन्नादेवी में मुकदमा अपराध संख्या 154/ 22 दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में 3 टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही उसे बरामद किया जाएगा और आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे.


Noida Twin Tower Demolition LIVE: ट्विन टावर के पास हो रही प्रदूषण के स्तर की निगरानी, NDRF की टीम और छह एंबुलेंस तैनात