Aligarh News: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा परिवहन विभाग का एग्जाम, सेलेक्शन के नाम पर बटोरे गए पैसे, अब लीपापोती में जुटा विभाग
UP News: हैरानी तो तब हुई जब इस एग्जाम रिजल्ट को लीक करने की सूचना पुलिस को देने के सवाल पर विभागीय जांच करने की बात की गई ताकि मामले में लीपापोती की जा सके.
![Aligarh News: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा परिवहन विभाग का एग्जाम, सेलेक्शन के नाम पर बटोरे गए पैसे, अब लीपापोती में जुटा विभाग Aligarh Uttar Pradesh Corruption in transport department exam for promotion committee to investigate ANN Aligarh News: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा परिवहन विभाग का एग्जाम, सेलेक्शन के नाम पर बटोरे गए पैसे, अब लीपापोती में जुटा विभाग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/09/d0a8eabb1aee3d2731f0a40c02d5f4be1660027332174122_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. विभाग में प्रमोशन के लिए हुआ टाइपिस्ट एग्जाम भी इसकी भेंट चढ़ गया. प्रमोशन के लिए हुए इस एग्जाम के रिजल्ट को बजाए कमेटी के सामने खोलने के किसी ने खोलकर लीक कर दिया. आरोप है कि जिन लोगों का सेलेक्शन हुआ था उनसे सेलेक्शन कराने के नाम पर पैसे भी बटोरे गए. मामला सुर्खियों में आने के बाद शीर्ष अधिकारियों ने 4 अगस्त को हुए उस प्रमोशन एग्जाम को निरस्त कर दिया है साथ ही जांच के लिए कमेटी बना दी है. मीडिया ने जब क्षेत्रीय प्रबंधक से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने अपने अधीनस्थ को बयान देने के लिए आगे कर दिया. हैरानी तो तब हुई जब इस एग्जाम रिजल्ट को लीक करने की सूचना पुलिस को देने के सवाल पर विभागीय जांच करने की बात की गई ताकि मामले में लीपापोती की जा सके.
अभ्यर्थियों से सलेक्शन के नाम पर वसूली
दरअसल 4 अगस्त को मंडल स्तरीय रोडवेज में प्रमोशन के लिए टाइपिंग परीक्षा क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में संपन्न की गई. इसमें कंडक्टर से ऑफिस असिस्टेंट के रूप में प्रमोशन होना था. परीक्षा में लगभग 20 लोगों ने हिस्सा लिया. परीक्षा संपन्न होने के बाद सेवायोजन कार्यालय ने क्षेत्रीय प्रबंधक के नाम चयनित अभ्यर्थियों की सूची सील बंद लिफाफे में भेज दी. इस लिफाफे को कमेटी के सामने क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा खोला जाना था लेकिन बीच में ही विभाग के किसी शख्स ने उसमें से चयनित अभ्यर्थियों के नाम लीक कर दिए. चर्चा है कि उस शख्स ने उन्हीं अभ्यर्थियों से सेलेक्शन कराने के नाम पर पैसे भी वसूले जिनके नाम लिस्ट में थे.
Shrikant Tyagi Arrested: गालीबाज श्रीकांत त्यागी गिरफ्तार, नोएडा पुलिस ने मेरठ से पकड़ा
परीक्षा निरस्त कर बैठायी जांच कमेटी
मामला जब सुर्खियों में आया तो क्षेत्रीय प्रबंधक ने प्रमोशन के लिए हुए एग्जाम को निरस्त कर दिया और मामले में जांच कमेटी बैठा दी है. क्षेत्रीय प्रबंधक से जब इस मामले पर बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया और अपने अधीनस्थ सेवा प्रबंधक विनोद कुमार सिंह को कैमरे पर बयान देने को कहा. जिसके बाद विनोद कुमार सिंह ने मीडिया को परीक्षा निरस्त होने की व जांच करने की बात बताई.
विभाग के सेवा प्रबंधक ने क्या कहा
परिवहन विभाग के सेवा प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि, प्रोन्नति के लिए टाइप टेस्ट किया गया था जिसका 4 अगस्त को टेस्ट हुआ था और 6 को उसका लिफाफा सेवायोजन कार्यालय से क्षेत्रीय प्रबंधक के कार्यालय में आया था. कमेटी के सामने खोला जाना था संभवत वो किसने खोला यह क्लियर नहीं हुआ पर संभावना है कि उसको खोल दिया है. कमेटी की हमारी क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय अध्यक्ष हैं. फिलहाल जांच की जा रही है और कार्रवाई भी की जाएगी. प्राथमिक तौर पर वो लिफाफा खोल दिया गया है.
सेवा प्रबंधक ने आगे बताया कि, चयन समिति के समक्ष कार्यवाही की जानी चाहिए थी जो नहीं हो सकी है. किसी प्रकार की अनियमितता या कोई कमी ना रह जाए इसलिए फिलहाल उसको निरस्त करते हुए अगला टेस्ट कराने का निर्णय लिया गया है. यह पुलिस का मामला नहीं है, विभागीय है इसलिए इसमें विभागीय कार्रवाई होगी. जांच में पता चल जाएगा कि बाबू ने खोला है या सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने खोला है. यह जांच का विषय है और सामने आ जाएगा कि किसने खोला है जिसके बाद नियमानुसार कार्रवाई होगी.
UP Politics: अखिलेश यादव से ओम प्रकाश राजभर के इस करीबी नेता ने की मुलाकात, सामने आई ये तस्वीर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)