Aligarh: सालों से संपत्ति विवाद का नहीं निकला हल तो मंत्री की मौजूदगी में बुजुर्गों ने मांगी इच्छामृत्यु, चिट्ठी में कही ये बात
Aligarh News In Hindi: अतरौली के गांव मढौली निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग हरप्रसाद और उनके छोटे भाई की 65 वर्षीय पत्नी सुषमा देवी ने डीएम और एसएसपी को इच्छा मृत्यु का पत्र सौंपा.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह और शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ( UP Education Minister Sandeep Singh) के पैतृक गांव मढौली निवासी बुजुर्ग महिला और पुरुष ने संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. और एसएसपी कलानिधि नैथानी को एक पत्र देकर इच्छा मृत्यु की मांग की है. संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा पीड़ित बुजुर्गों की समस्या का समाधान होगा.
इच्छा मृत्यु का पत्र सौंपा
दरअसल, शनिवार को अलीगढ़ की पांचो तहसीलों समेत अतरौली में भी संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ. जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री संदीप सिंह समेत जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे., एसएसपी कलानिधि नैथानी और तहसील स्तरीय तमाम अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान तहसील अतरौली के गांव मढौली निवासी करीब 75 वर्षीय बुजुर्ग हरप्रसाद और उनके छोटे भाई की करीब 65 वर्षीय पत्नी सुषमा देवी ने अपने बच्चों के साथ पहुंचकर डीएम और एसएसपी को एक इच्छा मृत्यु का पत्र सौंपा.
Indore Fire: सात लोगों की मौत का जिम्मेदार है ये सनकी आशिक, एकतरफा प्यार में गाड़ी में लगाई थी आग
क्या है पूरा मामला
दोनों बुजुर्गों का कहना है कि उनका परिवार के लोगों से ही प्रॉपर्टी विवाद चल रहा है. पिछले लंबे अरसे से अधिकारियों के चक्कर लगाने के बावजूद भी कहीं से कोई राहत नहीं मिली है. उनका आरोप है कि दूसरी पार्टी द्वारा संबंधित अधिकारियों से मिलीभगत करके कार्यालय में ही बैठकर रिपोर्ट लगा दी जाती हैं. उनके द्वारा जब अपनी प्रॉपर्टी पर कोई कार्य कराया जाता है तो जान से मारने को आमादा हो जाते हैं. पीड़ित पक्ष जब तहसील अतरौली में जाता है तो अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हुए भगा दिया जाता है.
समाधान कराया जाएगा-मंत्री
बुजुर्गों ने लंबे अरसे से भाग दौड़ के बावजूद भी न्याय ना मिल पाने के कारण थक हार कर पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु मांगी है. उनका कहना है कि या तो हमें हमारा हक दिलवाया जाए या इच्छा मृत्यु की अनुमति दी जाए. जब इस संबंध में शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से बात की गई तो उनका कहना है कि इच्छा मृत्यु का कोई ऐसा कानून नहीं है, ना ही ऐसा कोई प्रावधान है. दोनों ही बुजुर्गों की शिकायत के आधार पर जल्द से जल्द उसका समाधान कराया जाएगा.