Uttar Pradesh News: अलीगढ़ (Aligarh) का देहात क्षेत्र भ्रूण लिंग परीक्षण का गढ़ बनता जा रहा है. यहां बाहर से आई टीमों ने कई बार अलग-अलग अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारकर भ्रूण लिंग परीक्षण करते हुए पकड़ा है और कार्यवाही भी की है. हैरानी की बात यह है कि अलीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की नाक के नीचे इतना बड़ा खेल चल रहा है, लेकिन उनको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. आज भी अलीगढ़ के इगलास थाना क्षेत्र में मथुरा रोड पर हरियाणा से आई टीम ने एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारा और वहां भ्रूण लिंग परीक्षण करते हुए एक डॉक्टर को पकड़ा. यहां जिस डॉक्टर को पकड़ा गया है उसके पास अल्ट्रासाउंड करने के लिए सक्षम डिग्री भी नहीं थी. यह सेंटर किसी और के नाम से रजिस्टर्ड था. टीम ने मौके से सारे सामान को सीज कर दिया है और मामले में एफआईआर दर्ज करा रही है. टीम ने अल्ट्रासाउंड करने वाले डॉक्टर सहित चार लोगों को मौके से पकड़ा है.


दरअसल, इगलास क्षेत्र में हरियाणा पीसीपीएनडीटी टीम को जानकारी मिल रही थी कि वहां पर भ्रूण लिंग परीक्षण हो रहा है. इसके लिए टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापा मारने की कार्यवाही की. टीम ने एक गर्भवती महिला को उस केंद्र पर भेजा और वहां महिला का अल्ट्रासाउंड सेंटर के डॉक्टर के साथ ₹30,000 में भ्रूण लिंग परीक्षण करने का सौदा तय हुआ था. जैसे ही उसने जांच शुरू की और पैसे भी जमा करा दिए तभी तत्काल हरियाणा की टीम ने कार्यवाही करते हुए डॉक्टर को दबोच लिया और अलीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी. मौके पर अलीगढ़ के पीसीपीएनडीटी प्रभारी भी पहुंच गए.


पीसीपीएनडीटी प्रभारी ने क्या बताया
अलीगढ़ में पीसीपीएनडीटी प्रभारी डॉक्टर रोहित गोयल ने बताया कि डॉ मानसिंह हरियाणा के पीसीपीएनडीटी के प्रभारी द्वारा इस तरह की छापेमारी की जाती है. मेरे पास 11:30 बजे उनका फोन आया कि इगलास में अल्ट्रासाउंड सेंटर है. वहां लोगों भ्रूण लिंग जांच परीक्षण करते हुए पकड़ा गया है. इसके मालिक डॉक्टर ललित उपाध्याय को पकड़ा गया है. मैं सीएमओ साहब की परमिशन से तुरंत यहां आया हूं और आगे की कार्यवाही जारी है. इसमें पहले सारा सामान सील होगा और मशीन सील होगी. सारा सामान जब्त होगा उसके बाद संबंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. अलीगढ़ की टीम भी कार्यवाही करती है, लेकिन मैंने पहले भी कहा बाहर की टीम के लिए आसान होता है किसी टीम को भेजना. वह बाहर के विभाग की टीम के लोगों को नहीं जानते, लेकिन मुझे लोग जानते हैं, मेरी टीम के लोगों को जानते हैं.


टीम के प्रभारी डॉक्टर ने क्या बताया
हरियाणा से आए पीसीपीएनडीटी टीम के प्रभारी डॉक्टर मान सिंह ने बताया कि आज एक सूचना मिली थी हरियाणा टीम को कि इगलास जो अलीगढ़ क्षेत्र में आता है वहां लगातार गर्भ में लड़का और लड़की की जांच की जा रही है. उसके तहत एक ऑपरेशन किया गया था और यह सफल रहा. यह सौदा ₹30,000 में तय हुआ था. अभी पूरी जांच की तैयारी चल रही है. उसमें ₹10,000 रिकवरी हो चुके हैं, ₹20,000 और बकाया हैं. वह इन्वेस्टिगेशन का पार्ट है उसके बाद वह भी वसूले जाएंगे. यह लोग गर्भ में लड़का-लड़की बताने का कार्य करते थे और यह बता भी दिया है. 


पीसीपीएनडीटी टीम के प्रभारी ने आगे बताया कि, वहां पर वह डॉक्टर भी नहीं हैं जिनके नाम से रजिस्ट्रेशन है. मौके पर वह भी आने में असमर्थ बता रहे हैं जिनके नाम से रजिस्टर्ड है. पीसीपीएनडीटी की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और यह गलत काम है. प्रधानमंत्री के प्रोग्राम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का भी पूरी तरह से पालन नहीं किया जा रहा. हम जानते हैं कि जगह-जगह से लोग इनके पास आते हैं. आज फरीदाबाद और गुड़गांव की टीम ने यहां पर छापा मारा और यह सफल हुआ. पीसीपीएनडीटी और जांच की कार्यवाही की जाएगी.


अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी की सरेंडर अर्जी पर टली सुनवाई, CJM कोर्ट ने दो दिन में मांगी रिपोर्ट