Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश सरकार के 100 दिनों के कामों का हिसाब देने सोमवार को प्रदेश के नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं आंतरिक ऊर्जा स्रोत विभाग के मंत्री (UP Minister) एके शर्मा (AK Sharma) अलीगढ़ (Aligarh) में थे. उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों के साथ भेंट कर प्रेस वार्ता की और सरकार की 100 दिन की उपलब्धियों के बारे में बताया.


बिजली बिल पर क्या कहा
मीडिया के सवालों का जवाब से देते हुए एके शर्मा ने कहा कि, मैं 100 दिन के काम से पूर्ण संतुष्ट हूं. पूरी सरकार के कामों से और हमारे अपने विभाग के कामों से मैं पूरी तरह संतुष्ट हूं. किसानों के बिजली बिल माफ करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उस दिशा में चरणबद्ध तरीके से काम कर रहे हैं. ट्रांसफर गड़बड़ी  के सवाल पर एके शर्मा ने कहा कि ऐसी कोई बात होगी तो कार्रवाई की जाएगी. अफसरों के बारे में मुझे व्यक्तिगत जानकारी नहीं है. 


PWD में तबादलों में धांधली! मंत्री Jitin Prasad के OSD अनिल पांडेय पर गिरी गाज


हैबिटेट सेंटर पर क्या कहा
अलीगढ़ में नगर निगम द्वारा बनाए गए हैबिटेट सेंटर के सवाल पर मंत्री ने कहा कि, हैबिटेट सेंटर नगर निगम की अपनी जगह पर बना हुआ है. नागरिकों की सुविधा के लिए बना है और सारे जनप्रतिनिधियों से संवाद करके जिला प्रशासन द्वारा बना हुआ है. मंत्री ने कहा, किसानों को सिंचाई की व्यवस्था देने की और पानी देने की जितनी बेहतर व्यवस्था योगी सरकार में हुई है इतनी पहले कभी नहीं हुई. बिजली कर्मचारी हमारे परिवार के भाग हैं.


JEECUP Results 2022: उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक