Aligarh: लाउडस्पीकर मामले पर आया VHP महामंत्री ने कहा- सेक्युलर गैंग जिम्मेदार, पूछा यह सवाल
Aligarh News: सुरेंद्र जैन ने कहा, मुल्ला मौलवी तो मान जाते लेकिन दुर्भाग्य है कि भारत का जो सेक्युलर गैंग है उनके कारण इनकी इतनी हिम्मत है. इस देश का भविष्य हिन्दू समाज ही तय करेगा.
Aligarh News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ में विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) द्वारा आयोजित श्री राम जन्म उत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विहिप के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉक्टर सुरेंद्र जैन आए थे. लाउडस्पीकर मामले पर जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यह न्यायालय का निर्णय है और भारत का कानून कहता है, उन्होंने आवाज की ऊंचाई की एक सीमा तय की है. उस कानून का उल्लंघन करने का अधिकार किसी को नहीं है.
सेक्युलर गैंग के कारण हिम्मत-जैन
सुरेंद्र जैन ने कहा, मुल्ला मौलवी तो मान जाते लेकिन दुर्भाग्य है कि भारत का जो सेक्युलर गैंग है उनके कारण इनकी इतनी हिम्मत है. ऐसी परिस्थिति में स्वाभाविक रूप से हिंदू समाज की ओर से प्रतिक्रिया आती है. कानून सबके लिए है और सबके उपर बराबर रूप से लागू होना चाहिए. कोई मुसलमान है तो इसलिए उसको विशेष अधिकार मिल जाएगा यह संभव नहीं है. पहले ऐसा होता होगा लेकिन अब नहीं है. भारत के सारे सेक्युलर बिरादरी के लोग माफिया की तरह काम कर रहे हैं.
कौन से कानून से हमले हुए?-जैन
सुरेंद्र जैन ने कहा, रामनवमी पर हिंदुओं पर हमला हुआ लेकिन किसी ने एक शब्द नहीं बोला. अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने उनके विरोध में एक शब्द नहीं बोला. कौन से कानून से हमले हो रहे थे? बुलडोजर लगाते हैं तो पूछते हैं कौन से कानून से हो रहा है. कानून है सबके लिए है. कानून की दुहाई देकर कोई कानून का पालन करने से नहीं बच सकता.
देश का भविष्य हिन्दू तय करेगा-जैन
अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ होने के सवाल पर जैन ने कहा कि अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ समाज के पुरुषार्थ से होगा. इस देश का भविष्य हिन्दू समाज ही तय करेगा. वैसे ही इसका नाम हरि गढ़ होगा. यह हिंदू समाज का संकल्प तय करेगा. अभी कुछ कमी दिखाई दे रही है. राम जी यही परीक्षा ले रहे हैं.
अलीगढ़ नाम आक्रमणकारी ने रखा-जैन
जैन ने कहा, अलीगढ़ नाम एक विदेशी आक्रमणकारी द्वारा रखा गया नाम है. उनको त्यागना चाहिए. यहां के मुस्लिम समाज के हित में है कि वे उन आक्रमणकारियों के साथ जुड़ी हुई यादों को छोड़ें और हरि को स्वीकार करें. देश की पहचान राम और हरी से है, किसी मुस्लिम हमलावर से नहीं है.
यूनिवर्सिटी के नाम पर क्या कहा
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के नाम से मुस्लिम शब्द हटाने के सवाल पर सुरेंद्र जैन ने कहा कि मुझे लगता है कि उसका चरित्र अपने आप स्पष्ट हो जाता है. मामला कोर्ट में चल रहा है. मुस्लिम शब्द है तो उसे केंद्र से अनुदान नहीं मिल सकता है. हमारा पैसा खाओगे. राजा महेंद्र प्रताप की जमीन के ऊपर यूनिवर्सिटी बनाओगे और वहां पाकिस्तान का निर्माण करोगे? वहां राष्ट्र विरोधी नारे चलेंगे? यह किसी हालत में संभव नहीं है.
जैन ने कहा, यदि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का नाम रखना है तो केंद्र से अनुदान लेना बंद कर दो और अपने दम पर चलाकर दिखाओ. पाकिस्तान तुम्हारे दम पर चल रहा है देख लो वहां क्या हाल है. यहां तो तुम चैन की जिंदगी जी रहे हो. जिनके आधार पर जी रहे हो उनसे प्रेम करना भी सीखो.
UP news: गन्ने के बकाया भुगतान पर राकेश टिकैत का हमला, पीएम मोदी को लेकर कही यह बात