Bharat Jodo Yatra: क्या कांग्रेस ने अबतक नहीं दिया है अखिलेश यादव को निमंत्रण? बृजलाल खाबरी ने दिया ये जवाब
Aligarh: भगवान राम से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तुलना पर Salman Khurshid ने कहा कि, भगवान राम तो छोड़ो महात्मा गांधी से किसी की तुलना नहीं कर रहा हूं. राम के साथ किसी की तुलना नहीं हो सकती.
![Bharat Jodo Yatra: क्या कांग्रेस ने अबतक नहीं दिया है अखिलेश यादव को निमंत्रण? बृजलाल खाबरी ने दिया ये जवाब Aligarh Uttar Pradesh Salman Khurshid and Brajlal Khabri on Congress leader Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra ANN Bharat Jodo Yatra: क्या कांग्रेस ने अबतक नहीं दिया है अखिलेश यादव को निमंत्रण? बृजलाल खाबरी ने दिया ये जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/30/d83e62bb951536dfd5ab5c52deaa346c1672371868082486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh News: यूपी के अलीगढ़ (Aligarh) में गुरुवार को कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ( Congress leader Salman Khurshid) और प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी (Congress State President Brijlal Khabri) ने संयुक्त रूप से एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. दोनों नेता भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) से जुड़ने के लिए लोगों से आह्वान करने अलीगढ़ (Aligarh) आए थे. सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) को निमंत्रण ना दिए जाने के सवाल पर ब्रजलाल खाबरी ने कहा कि अभी उनसे बात नहीं हो पाई है. जल्द ही उनसे वार्ता की जाएगी. वहीं राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) के यूपी में कानून व्यवस्था की तारीफ पर उन्होंने कहा कि कोई भारतीय जनता पार्टी के लोग होंगे जिन्होंने तारीफ की होगी, उन्होंने किस सेंस में की है पता नहीं, हो सकता है कि उन्होंने कमेंट किया हो.
सलमान खुर्शीद ने क्या कहा
भगवान राम से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तुलना पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि अगर आपने देखा और पढ़ा है तो जो मैंने कहा है उसका जवाब दूंगा, लेकिन अगर आप किसी और का देखा हुआ कह रहे हैं तो मैं जवाब नहीं दूंगा. तुलना ना भगवान के साथ किसी की हो सकती है ना मैंने की है, लेकिन भगवान के आचरण और भगवान की जीवनी से कुछ सीख ली है. मैंने कहा कि मैं खड़ाउ लेकर आया हूं, तो उसका मतलब यह नहीं था कि वह भगवान राम हैं. मैं भगवान राम की तुलना किसी से नहीं कर सकता हूं. भगवान राम तो छोड़ो महात्मा गांधी से किसी की तुलना नहीं कर रहा हूं, लेकिन मैं कह रहा हूं कि पूरे समाज को उनका आशीर्वाद मिला है.
सलमान खुर्शीद ने कहा कि राहुल गांधी का लक्ष्य बहुत स्पष्ट है, हमें भारत को जोड़ना है, अब अजीब बातें कही जाती हैं. राहुल जी ने यह कहा कि भारत को मैंने जहां जहां से देखा वहां कोई हिंसा नहीं, वहां पर कोई झगड़ा नहीं है. यह सही है कि जहां से यात्रा गुजरी है वह बिल्कुल गंगा की तरह बहती हुई आई है, लेकिन हम जानते हैं कि किस तरह का बिखराव बंटवारा हम उत्तर प्रदेश में पिछले 10 सालों में देखते चले आए हैं. इसलिए राहुल गांधी ने समझा कि हमारा कर्तव्य बनता है कि हम जनता के साथ निकलकर पूरे भारतवर्ष को यह संदेश दें.
सलमान खुर्शीद ने कहा कि, यह कांग्रेस पार्टी की यात्रा नहीं बड़ा स्पष्ट है, लेकिन कांग्रेस इसका संचालन कर रही है. यह बड़ा क्लियर है, हमने सबको बुलाया है. सब नेताओं को निमंत्रित किया है. बड़े छोटे सभी दलों को निमंत्रित किया है. कहीं-कहीं चर्चाएं चल रही हैं और हो सकता है कि हमारे नेता स्वयं बात करें. किसान और गरीब निराशा से भरे हुए हैं. हमको सिर्फ 3 दिन का अवसर मिला है, लेकिन इस 3 दिन में हम दिखाएंगे कि हम किसी से कम नहीं हैं.
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने क्या कहा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खबरी ने कहा कि राहुल गांधी ने कई जगह कहा कि, देश की आर्थिक मंदी और देश के अंदर जिस तरह के माहौल हैं यह किसकी देन है. कांग्रेस के हाथ में जब देश था तो उस समय हम अमेरिका की बराबरी पर थे, लेकिन आज हम नेपाल से भी नीचे हैं. आज जीडीपी में हमारा भारत नेपाल से भी नीचे है. जब कांग्रेस की सरकार थी तो हम अमेरिका के बराबर पर खड़े थे, इतना बड़ा अंतर है. मैं अलीगढ़ के सम्मानित जनों से कहूंगा कि आप सब मिलकर राहुल गांधी के हौसले को बढ़ाएं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)