Aligarh News: स्टेट जीएसटी की छापेमारी से व्यापारियों में आक्रोश, दफ्तर पहुंचकर अधिकारियों को दी ये चेतावनी
UP News: अलीगढ़ में व्यापारी नेता मानव महाजन और ओमप्रकाश मास्टर ने बताया कि हमने अधिकारियों के साथ बैठक करके चेतावनी दी है. छापेमारी से व्यापारियों की छवि खराब होती है, वे भयभीत होते हैं.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) में स्टेट जीएसटी की छापेमारी (GST raid) के विरोध में व्यापारियों ने जीएसटी के ताला नगरी दफ्तर पहुंचकर अधिकारियों के सामने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए विरोध जताया. इस दौरान व्यापारी नेताओं ने कहा कि पिछले कई दिन से लगातार जीएसटी की छापेमारी जारी है जिससे व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है. इस कार्रवाई को रोका जाए. व्यापारियों ने विभाग का घेराव करने की भी चेतावनी दी. बता दें कि छापेमारी की कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है. व्यापारी इसे लेकर काफी नाराज हैं.
क्या कहा व्यापारी नेता ने
व्यापारी नेता मानव महाजन और ओमप्रकाश मास्टर ने जानकारी ने देते हुए बताया कि, स्टेट जीएसटी की छापेमारी के चलते बाजार में अफरा-तफरी मची हुई है. बाजार बंद होना शुरू हो गए हैं. इस छापेमारी से व्यापारियों की छवि खराब होती है, वह भयभीत होते हैं. इन्हीं विषयों को लेकर हम आज वाणिज्य कर कार्यालय आए हैं. हमने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए चेतावनी भी दी है. सरकार की मंशा के विपरीत जो विभाग काम करेगा तो हम उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट उसका घेराव करेंगे और उसको चैन से नहीं बैठने देंगे.
अधिकारी ने क्या कहा
स्टेट जीएसटी के एडीशनल कमिश्नर डॉ रविंद्र नाथ शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि, जो व्यापारी मिलने आए थे उनका यही अनुरोध था कि रजिस्टर्ड व्यापारी हैं. उनको परेशान न किया जाए, जबकि हमारी जो भी जांच हो रही है वह डाटा एनालिसिस के ऊपर हो रही है और जो डाटा अनरजिस्टर्ड पाए जा रहे हैं उन्हीं लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. इसमें किसी को भयभीत नहीं होना चाहिए. जो व्यापारी 40 लाख से ऊपर का कारोबार कर रहे हैं वह अपना रजिस्ट्रेशन करा लें.