Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक एक बुजुर्ग व्यक्ति को पीट रहा है और उसका सामान घर से बाहर फेंक रहा है. वह बुजुर्ग व्यक्ति बार-बार घर में घुसने की कोशिश करता है. उसके साथ एक बुजुर्ग महिला भी है लेकिन वह युवक उसको बार-बार धक्का देकर नीचे गिरा देता है. युवक का साथ एक महिला भी दे रही है. वीडियो में पहले युवक बुजुर्ग व्यक्ति को सड़क पर धक्का देकर गिरा देता है और उसका तख्त भी फेंक देता है. 


वायरल हुआ वीडियो
साथ में एक महिला भी बुजुर्ग को मारने में शामिल है जबकि एक बुजुर्ग महिला बीच बचाव करने की कोशिश कर रही है. काफी देर तक यह स्थिति बनी रहती है. बुजुर्ग बार-बार धक्का खाता है और घर में घुसने की कोशिश भी करता है. युवक और महिला उसको मिलकर मारते हैं और उसका सामान भी बाहर फेंक देते हैं. दोनों बीच बचाव करने वाली महिला को भी मारते है. इस बीच बुजुर्ग शोर भी मचा रहा है. इस वीडियो को गांव के ही किसी व्यक्ति ने बनाया है और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.


Saharanpur News: बिना कोरोना वैक्सिन लगवाए दे रहा था सर्टिफिकेट, वीडियो वायरल होने पर CMO बोले- हमें कुछ नहीं पता


पीटने वाला कौन है
हमने जब इस वीडियो के बारे में जानकारी की तो पता चला कि है वीडियो अलीगढ़ के इगलास थाना क्षेत्र का है. हमने इगलास थाने में इसके बारे में जानकारी की तो पता चला कि वायरल वीडियो दिनांक 23 जून 2022 का इगलास थाना क्षेत्र के करेका गांव का है. वीडियो में जो बुजुर्ग पिट रहा है उसका नाम बहोरी सिंह है और जो युवक मार रहा है उसका नाम विष्णु है. विष्णु, बहोरी सिंह का सगा नाती है. बीच-बचाव करने वाली महिला विष्णु की दादी यानी बहोरी सिंह की पत्नी सुशीला देवी है और जो महिला विष्णु का साथ दे रही है उसका नाम पूनम देवी है. पूनम विष्णु की मां है.


दर्ज हुआ था मुकदमा
इस मामले में पीड़ित बुजुर्ग बहोरी सिंह की बड़ी पुत्रवधु सुमन देवी की तरफ से थाना इगलास में 23 जून 2022 को अपने देवर स्वर्गीय हरेंद्र सिंह के पुत्र विष्णु, विष्णु की मां पूनम देवी और गांव के ही ज्ञानी, नरेंद्र, ओमवती देवी, खुशबू सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 317/22 धारा 147,452, 323, 504 दर्ज कराया गया था. इस मामले में विष्णु को पुलिस ने गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया था जिसको वहां से जमानत मिल गई. घटना के बारे में जानकारी मिली कि विष्णु के पिता हरेंद्र की मृत्यु हो चुकी है. उसके बाबा बहोरी सिंह और दादी सुशीला देवी उसी के साथ रहते थे जिसको विष्णु और उसकी मां अपने साथ नहीं रखना चाहते.


पुलिस ने क्या बताया
पुलिस क्षेत्राधिकारी इगलास राघवेंद्र सिंह ने बताया कि, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग को उसके सगे नाती द्वारा मारपीट करते हुए दिखाया गया है. इस संबंध में अवगत कराना है कि यह वीडियो पिछले माह का है. उसी समय दिनांक 23 जून को उसके नाती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई थी. उसी समय आरोपी नाती को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय में पेश कराया गया था. एफआईआर होने के बाद कोई भी घटना नहीं हुई है.


UP Breaking News Live: आज से कांवड़ यात्रा की शुरूआत, हरिद्वार, गोमुख और गंगोत्री में लगा भक्तों का तांता