Aligarh News Today: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जलभराव की समस्या के समाधान को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं और महिला ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है. गांव में जलभराव की समस्या के निपटान को लेकर सपा जिला अध्यक्ष ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की है. 


सपा नेताओं ने इस दौरान मौजूदा भारतीय जनता पार्टी के जन प्रतिनिधियों पर सवाल खड़े किए. समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी सिंह धनगर ने प्रशासन से ग्रामीणों को जल भराव से मुक्ति दिलाने और माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.


अलीगढ़ कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
दरअसल, पूरा मामला अलीगढ़ का है. जहां जल भराव की समस्या से तंग आकर दर्जनों ग्रामीणों ने सपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी सिंह धनगर के नेतृत्व में अलीगढ़ कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया है. ग्रामीणों का कहना है कि वे लंबे समय से जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं.


ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के पोखर पर भू-माफिया ने कब्जा कर लिया है, जिसकी शिकायत दर्जनों बार अधिकारियों से की  गई है. इसके उलट अधिकारियों के जरिये लीपा पोती करके शिकायतों को कूड़े में डाल दिया जाता है. यही वजह है कि आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ.


इससे नाराज होकर गांव की दर्जनों महिलाओं ने जिला कलेक्ट्रेट अलीगढ़ पर प्रदर्शन किया है. महिलाओं का कहना है कि वह जलभराव की समस्या से लंबे समय से परेशान हैं और इसकी वजह से घर से निकलना मुश्किल हो गया है. इस मौके पर ग्रामीणों ने जन प्रतिनिधियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.


'दबंगों ने किया पोखरे पर अवैध कब्जा'
यह पूरा मामला अलीगढ़ जिले के कोल तहसील के सिकरना गांव का है, जहां गांव की पोखर पर दबंगों ने कथित तौर पर कब्जा कर लिया है. इसकी वजह से गांव का सारा पानी सड़कों पर बहता है. जल निकासी न होने की वजह पूरा गांव जलभराव की समस्या से जूझ रहा है.


कई बार शिकायत के बावजूद भी जब निस्तारण नहीं हुआ तो दर्जनों महिलाओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर सपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. महिलाओं ने जिलाधिकारी अलीगढ़ से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराया. इस पर जिला अधिकारी ने उन्हें समस्या का समाधान करने और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया.


सपा जिला अध्यक्ष का सरकार पर तंज
समाजवादी पार्टी की जिला अध्यक्ष लक्ष्मी सिंह धनगर ने बताया कि लंबे समय से गांव स्थिति बदहाल है, विकास कार्य ना होने की वजह से गांव में जगह-जगह गंदगी के अंबार लगे हुए हैं. गांव की पोखर पर भू-माफियाओं का कब्जा है.


लक्ष्मी सिंह धनगर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "एक तरफ मौजूदा सरकार भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही है. दूसरी तरफ शिकायत के बावजूद भी भू-माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही."  


समस्या से जल्द मिलेगी निजात
अलीगढ़ जिला अधिकारी विशाख जी अय्यर ने आम लोगों को जल्द ही समस्या से निजात दिलाने का वादा किया है. उन्होंने सपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी सिंह धनगर समेत अन्य ग्रामीणों से प्राप्त शिकायत पत्र को अधीनस्थ अधिकारियों को भेजने की बात कही गई है. 


ये भी पढ़ें: बिजनौर में तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे में बांधी बकरियां चुरा ले गए चोर, उड़ाई दावत