Aligarh News: कहते हैं ढूंढने से तो खुदा भी मिल जाता है. यह यकीन 55 वर्षीय सरोज देवी में है, जिन्होंने आज से करीब 4 साल पहले तप पर बैठकर अपनी यकीन को पुख्ता किया था. महिला की तरफ से आज से 4 साल पहले तप पर बैठकर इंद्रदेव को मनाने का प्रयास किया तो दूसरे दिन ही गांव में बारिश हो गई थी और फिर महिला ने तप से हटने का निर्णय लिया था.
अब एक बार फिर आसपास के क्षेत्र में बारिश हो रही है, लेकिन महिला के क्षेत्रीय गांव में बारिश न होने के चलते गांव की फसल बर्बाद होने के कगार पर पहुंच चुकी है. आसपास के किसान कई फसल बोते हैं. बारिश न होने से अब फसले उजड़ जाने के डर से महिला ने गांव की खुशहाली के लिए तप पर बैठने का निर्णय लिया है. जब तक गांव में बारिश नहीं होगी तब तक तप पर बैठकर महिला की तरफ से इंद्रदेव को मनाने का प्रयास किया जा रहा है.
बारिश को लेकर इंद्र देव को मनाने की कोशिश जारी
दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के तहसील इगलास के गांव हस्तपुर का है, जहां की रहने वाली सरोज देवी की उम्र 55 वर्ष है. जिनके पति कृष्ण गोपाल सिंह की 2005 में कैंसर की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. सरोज देवी के दो पुत्र हैं, जिनमें 32 वर्षीय गौरव और 45 वर्षीय अवधेश दोनों मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. सरोज देवी कई दिन से परेशान चल रही थीं. वजह थी गांव में बारिश न होना. गांव में बारिश न होने की चर्चा हर रोज होती थी, जिसको लेकर सरोज देवी ने गांव की खुशहाली के लिए तप पर बैठने का निर्णय लिया.
अन्य महिलाएं भी करती हैं भजन-कीर्तन
पूजा अर्चना और विधि विधान के साथ तप स्थल के चारों ओर अग्नि जलाई गई और बीच में मूर्तियां रखने के बाद पूजा अर्चना शुरू किया गया. रविवार के दिन उन्होंने तप पर बैठने का निर्णय लिया था. आज गुरुवार को वो तप पर बैठी हुई हैं. कई दिन से बारिश न होने से वो लगातार इंद्रदेव को मनाने के प्रयास में जुटी हुई हैं. आसपास के क्षेत्र के लोग आकर उनके पास बैठकर देर रात तक भजन कीर्तन करते हैं.
सरोज देवी के पुत्र गौरव ने बताया कि गया गांव की खुशी के लिए उनकी मां तप पर बैठी हुई हैं. किसी भी तरह से गांव में बारिश हो जाए तो गांव की फसलों को उजड़ने से बचाया जा सकता है. गौरव का कहना है जब तक बारिश नहीं होगी तब तक उनकी मां तप स्थल से नहीं उठेंगीं.
ये भी पढ़ें: शिक्षकों को मिला सपा का साथ, अलीगढ़ के पूर्व MLC जगवीर ने खोला योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा