यमुना एक्सप्रेसवे पर वोल्वो बस और ट्रक के बीच टक्कर, दर्दनाक सड़क हादसे में 5 की मौत
Yamuna Expressway Accident: अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर बीती रात ट्रक और बस के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हैं.
Aligarh Road Accident: अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर बीती रात ट्रक और बस के बीच भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 5 व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि डेढ़ दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं. यमुना एक्सप्रेस वे पर प्राइवेट बस ने एक ट्रक में टक्कर मारी. प्राइवेट बस दिल्ली से आज़मगढ़ जा रही थी. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जेवर के कैलाश हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां सभी का इलाज चल रहा है.
इस हादसे के संबंध में अलीगढ़ पुलिस ने एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि, थाना टप्पल क्षेत्रांतर्गत गतरात्रि एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य करते हुए घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया. हादसे में जान गवाने वाले 5 मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया. इस मामले में वैधानिक कार्यवाही प्रचलित की गई . यातायात व्यवस्था सुचारू है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. दुःखद घटना पर संवेदना प्रकट की गई.
सीएम योगी ने समुचित उपचार के दिए निर्देश
वहीं अलीगढ़ हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.
इधर, बिजनौर में हुए एक सड़क हादसे में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई. बिजनौर के नहटौर क्षेत्र में हल्दौर रोड पर एक बाइक गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से जा घुसी. पुलिस के अनुसार, 20 नवबंर की रात करीब 8:30 बजे हल्दौर रोड पर गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी थी, हल्दौर की तरफ से एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर आ रहे थे. तभी बाइक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई, घटना में दो लोगों की मौके पर मौत गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अस्पताल भिजवाया जहां उसकी मौत हो गई. मामले की जानकारी परिजनों को दी गई.
ये भी पढ़ें: झांसी अग्निकांड: मृतक बच्चों की संख्या बढ़ी, इलाज के दौरान 3 नवजातों ने तोड़ा दम, अब तक 15 की मौत