अलीगढ़: दबंगों ने युवक से पहले बुलवाया जय श्री राम फिर बेरहमी से की पिटाई, आरोपी गिरफ्तार
अलीगढ़ से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां दबंगों ने एक दूसरे धर्म के युवक से पहले जय श्री राम बोलने के लिए कहा और फिर उसकी बेरहमी से पिटाई भी कर दी.आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से दबंगों की दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया है.आरोप है कि यहां के हरदुआगंज क्षेत्र में कपड़ों की फेरी लगाने वाले युवक को दबंगों ने पहले जय श्री राम बुलवाया फिर दूसरा धर्म का होने पर उनके साथ बेरहमी से मारपीट भी की. इतना ही नहीं दबंगों ने युवक से उसका मोबाइल और रुपये भी छिन लिए.
पीड़ित युवक ने बताया कि कुछ दबंगों ने उन्हें जबरन जय श्री राम बोलने के लिए कहा था. उन्होंने ऐसा किया लेकिन दूसरे धर्म का होने पर दबंगों ने उनके साथ काफी मारपीट की और उनका सामान भी छीन लिया जिसके बाद पीड़ित युवक ने घटना की जानकारी हरदुआगंज पुलिस को दी थी.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
वहीं घटना की सूचना मिलते ही हरदुआगंज पुलिस गांव में पहुंच गई और युवकों के साथ मारपीट करने वाले आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया.हालांकि इस दौरान आरोपियों ने गिरफ्तारी का विरोध करते हुए काफी हंगामा भी किया.
आरोपी पिता-पुत्र भेजे गए जेल
मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी शिव कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं घायल आमिर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके पिता की तहरीर के आधार पर धारा 323 और 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल जांच जारी है.
ये भी पढ़ें
UP Weather Updates: यूपी में इस बार कड़ाके की ठंड का अनुमान, जानें आज कैसा रहेगा मौसम