Aligarh News: युवक ने मजाक में दूसरे युवक के गुप्तांग पर फोड़ा बम, हालत गंभीर
UP News: अलीगढ़ के नगला रंजीता में दीपावली के दिन एक युवक ने मजाक में दूसरे युवक के गुप्तांग पर धमाका कर दिया. पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया. थाना इंचार्ज ने शिकायत न मिलने की बात कही.
Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के थाना अकराबाद के गांव नगला रंजीता में दीपावली के दिन एक गंभीर मामला सामने आया है. गांव के एक युवक ने कथित रूप से दूसरे युवक के साथ मजाक के नाम पर एक खतरनाक हरकत कर डाली.आरोपी युवक ने नाल से चलने वाले गंधक पोटाश से भरे धमाके को पीड़ित युवक के गुप्तांग के पास कर चला दिया. इस धमाके के चलते पीड़ित युवक को गंभीर चोटें आईं और उसका स्वास्थ्य बिगड़ गया.
घायल युवक को तुरंत इलाज के लिए अकराबाद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया.परिजनों के अनुसार, घायल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है और डॉक्टर उसकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.
क्या बोले थाना इंचार्ज नरेंद्र शर्मा
थाना अकराबाद के इंचार्ज नरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस घटना के संबंध में अब तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जैसे ही कोई शिकायत दर्ज की जाती है, तत्काल उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने घटना के बारे में अनभिज्ञता जताई है. फिलहाल किसी भी आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.
यह घटना दीपावली जैसे पावन पर्व पर एक बड़े सवाल को खड़ा करती है. त्योहार के माहौल में अक्सर लोग मजाक के नाम पर एक-दूसरे के साथ ऐसी हरकतें कर बैठते हैं, जो कभी-कभी गंभीर घटनाओं में बदल जाती हैं. दीपावली की खुशियों के बीच ऐसी खतरनाक हरकतें न सिर्फ त्यौहार की पवित्रता को ठेस पहुंचाती हैं. इस मामले में आरोपी का यह मजाक पीड़ित युवक के लिए जानलेवा साबित हो सकता था और अभी भी उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
घटना के संबंध में कोई शिकायत नहीं
पुलिस द्वारा इस मामले में की जाने वाली कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. हालांकि पुलिस का कहना है कि उन्हें घटना के संबंध में अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है. दीपावली के दिन इस तरह की घटना होना गांव में सुरक्षा के प्रति चिंताओं को भी जन्म देता है. गांव के लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है और वे आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव : सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के खिलाफ फतवा जारी, कहा- 'शरिया की नजर में दोषी'