अलीगढ़: कोरोना के बढ़ते कहर के बीच सरकार अब युवाओं को कोविड टीका एक मई से लगाने जा रही है. इसको लेकर युवाओं में काफी उत्साह है. उन्होंने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. उनका कहना है कि हम काफी डरे हुए थे, क्योंकि बीमारी काफी खतरनाक है. सरकार ने जो यह फैसला लिया है हम उसका स्वागत करते हैं.
एक मई से 18 साल से ऊपर वालों को टीका
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मोदी सरकार ने कोरोना टीकाकरण को लेकर बड़ा फैसला लिया है. इसके मुताबिक, एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. बता दें कि सभी को कोरोना वैक्सीन दिए जाने की मांग उठ रही थी. इस बीच मोदी सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दिए जाने का फैसला लिया है. यह टीकाकरण का तीसरा चरण होगा.
प्रदेश में 13 जगह लगेंगे ऑक्सीजन के प्लांट
प्रदेश में ऑक्सीजन की किल्लत के चलते अब सरकार प्रदेश के 13 जगह पर ऑक्सीजन के नए प्लांट लगाने जा रही है. अलीगढ़ में दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन ने उद्योग के लिए अभी ऑक्सीजन सप्लाई पर रोक लगा दी है. सारी की सारी ऑक्सीजन अस्पताल में व मरीजों के लिए उपलब्ध कराई जा रही है. यदि नया प्लांट यहां पर लगता है तो उससे हमारे अलीगढ़ को काफी फायदा होगा और हम आसपास के जनपदों में भी ऑक्सीजन की सप्लाई कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें.