Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के थाना बरला क्षेत्र के गांव नगला खिटकारी के रहने वाले एक युवक भारत का बॉर्डर पार कर पाकिस्तान (India Pakistan Border) पहुंच गया, जिसे पाकिस्तान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं अब अपने बेटे को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल में डाले जाने की खबर के बाद पीड़ित परिजनों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर एसएसपी को लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए अपने बेटे को पाकिस्तान सरकार से रिहा कराये जाने की गुहार लगाई है.


आईपीएस अधिकारी ने पीड़ित परिवार के लोगों और पाकिस्तान मैं गिरफ्तार किए गए उनके बेटे की गिरफ्तारी को लेकर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. पीड़ित मां ने बताया कि पुलिस के अधिकारियों ने उनसे कहा कि बादल उनका भी बेटा है लेकिन पाकिस्तान देश हमारा नहीं है. भारत सरकार से बातचीत कर परिवार और उनके बेटे की हर संभव मदद की जाएगी.


अलीगढ के गांव नगला खिटकारी का रहने वाले एक युवक बादल बाबू फेसबुक के जरिए पाकिस्तान की एक लड़की से अपना दिल लगा बैठा. यही वजह है कि जिस तरह गदर फिल्म में तारा का किरदार निभाने वाले सनी देओल अपनी प्रेमिका सकीना को पाने के लिए बिना किसी वीजा पासपोर्ट के भारत का बॉर्डर पार कर पाकिस्तान की सीमा में घुस गया. ठीक उसी तरह अपने परिवार से दूर दिल्ली में रहकर एक फैक्ट्री में कपड़े सिलने का काम करने वाला युवक बादल बाबू भी अपने परिजनों को बिना बताए पाकिस्तानी लड़की के प्यार को पाने के लिए बिना किसी वीजा दस्तावेजों के बॉर्डर पार कर पाकिस्तान पहुंच गया.


पाकिस्तान पुलिस ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लिया
बिना किसी वीजा और दस्तावेजों के पाकिस्तान पहुंचे बादल बाबू को 27 दिसंबर को मंडी बहाउद्दीन इलाके से पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर जब उससे वीजा या दस्तावेज मांगे तो, वह कोई दस्तावेज नहीं दे सका. जिसके चलते पाकिस्तान पुलिस ने उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया. मंगलवार को उसकी गिरफ्तारी की जानकारी उसके परिजनों को लगी. तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई और उनके होश उड़ गए. पुलिस ने भी घर जाकर पूछताछ की.


बुधवार को एलआइयू कर्मियों ने पहुंचकर जानकारी ली. इसके अलावा लोगों के आने-जाने का सिलसिला लगा रहा. इस दौरान मां गायत्री देवी अपने बेटे की सकुशल लौटने की कामना करते हुए फफकती रही. बोलीं कि किसी तरह उसका बेटा पाकिस्तान से लौट आए. इसके बाद उसकी जो इच्छा होगी, वह स्वीकार होगी. वह पाकिस्तानी युवती के साथ शादी करके रहना चाहेगा.तो भी उन्हें कोई आपत्ति नहीं है.


इस दौरान मंगलवार को युवक के पिता कृपाल सिंह अपनी पत्नी गायत्री देवी और ग्रामीणों के साथ मिलकर एक प्रार्थना पत्र लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे. यहां आईपीएस अधिकारी अमृत जैन से मुलाकात कर प्रार्थना पत्र देते हुए पाकिस्तान पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए अपने बेटे बादल बाबू को पाकिस्तान सरकार से रिहा कराए जाने की गुहार लगाई. 


सिलाई का काम करता था  शख्स
आईपीएस अमृत जैन को दिए गए प्रार्थना पत्र में पिता कृपाल सिंह ने गुहार लगाई है कि, उसका बेटा बादल बाबू 21 अगस्त 2024 को दिल्ली के गांधीनगर  धर्मपुरा स्थित सुरेश कुमार की कंपनी में सिलाई का काम करने के लिए गया था. 29 सितंबर 2024 को मोबाइल पर परिवार के लोगों से उसकी आखिरी बार बात हुई थी. उसके बाद 29 अक्टूबर 2024 को समय करीब 6 बजकर 40 मिनट पर मोबाईल नंबर 923128135085 और दूसरी बार उक्त नंबर से 30 अक्टूबर 2024 को करीब 12  बजकर 11 मिनट पर आखिरी बार वार्ता हुई थी. उसके बाद परिजनों से अपने बेटे बादल सिंह से कोई वार्ता नहीं हुई. 


इस दौरान 31 दिसंबर 2024 को सोशल मीडिया के माध्यम से परिजनों को जानकारी हुई की उनके बेटे बादल बाबू को पाकिस्तान सरकार ने गिरफ्तार कर लिया है.जिसके चलते पीड़ित परिजनों ने पुलिस अधिकारी अमृत जैन को प्रार्थना पत्र देते हुए पाकिस्तान सरकार द्वारा गिरफ्तार किए गए, अपने बेटे को भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान सरकार से बातचीत कर रिहा कराए जाने की गुहार लगाई है.


बादल बाबू की मां गायत्री देवी ने पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद बताया कि पुलिस ने उनके परिवार और बेटे की हर संभव मदद करने की बात कही. इसके साथ ही पुलिस के अधिकारियों ने उनको आश्वासन देते हुए कहा कि बादल बाबू उनका भी बेटा है. लेकिन पाकिस्तान देश हमारा नहीं है. जिसके चलते भारत सरकार को प्रार्थना पत्र भेजते हुए उनकी हर संभव मदद की जाएगी.


पुलिस ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन
एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने बताया कि थाना बरला क्षेत्र के नगला खिटकारी गांव का एक व्यक्ति बादल बाबू जोकि पिछले दो दिन से सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि उसको पाकिस्तान में अरेस्ट कर लिया गया. जिसके चलते उसके परिजनों ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करते हुए एक प्रार्थना पत्र दिया गया. जिसमें उनके द्वारा गुहार लगाई गई है कि जो उनका बेटा पाकिस्तान में गिरफ्तार हुआ है. उस बेटे से उनका संपर्क कराया जाए कि उनका बेटा किस हालत में पाकिस्तान में है. किस जुर्म और किस बात पर उसको वहा गिरफ्तार किया गया है. इसी को लेकर उनके द्वारा गुहार लगाई है.


अधिकारियों ने कहा कि, प्रार्थना पत्र को तत्काल संज्ञान में लेते हुए अलीगढ़ पुलिस विचार करते हुए पूरी संवेदना के साथ प्रॉपर चैनल के माध्यम से भारत सरकार को पहुंचाई जाएगी. भारत सरकार अथॉरिटी दिए गए प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए हाई कमिशन ऑफ इंडिया जोकि पाकिस्तान के इस्लामाबाद में स्थित है.वो हाई कमिशन आफ इंडिया अथॉरिटी पाकिस्तान सरकार से बात करेगी. वही अमृत जैन का कहना है कि इस मामले में पीड़ित परिवार सहित उसके बेटे बादल सिंह की हर संभव मदद अलीगढ़ पुलिस के द्वारा की जाएगी.


लखनऊ मर्डर: शादी के 2 महीने बाद ही पत्नी ने छोड़ा था घर, अरशद की सास ने किया चौंकाने वाला खुलासा