Aligarh News: मां-बाप से चल रहा था विवाद, कलयुगी बेटे ने कैंची से हमला कर दोनों को उतारा मौत के घाट, युवक गिरफ्तार
Aligarh Police: अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि युवक बीकॉम का छात्र है, उसने माता-पिता की हत्या कर दी है. तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.
![Aligarh News: मां-बाप से चल रहा था विवाद, कलयुगी बेटे ने कैंची से हमला कर दोनों को उतारा मौत के घाट, युवक गिरफ्तार Aligarh Youth Killed his parents with scissor after dispute Police Arrested son ANN Aligarh News: मां-बाप से चल रहा था विवाद, कलयुगी बेटे ने कैंची से हमला कर दोनों को उतारा मौत के घाट, युवक गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/30/d019f10661805e87e844cec0e0e242691680169212036448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aligarh News: अलीगढ़ (Aligarh) के जाकिर नगर में बीती रात एक बेटे ने अपने माता-पिता की कैंची से हमला कर हत्या कर दी. घटना से पहले उसने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया था और उसके बाद इस घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने आरोपी युवक गुलामउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक युवक की अपने मां-बाप से अनबन चल रही थी. कमरे में बंद कर जब युवक कैंची से पिता के गले पर हमला कर रहा था तब हत्या की घटना का वीडियो भी लोगों ने बना लिया.
दरअसल, जाकिर नगर में पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक गुलामउद्दीन ने अपने पिता और माता की कैंची से हत्या कर दी है और दोनों के शव कमरे के अंदर पड़े हुए हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. दोनों मृतकों के शव कमरे के अंदर पड़े हुए थे.
पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया
पुलिस ने मौके से आरोपी युवक गुलामउद्दीन को हिरासत में ले लिया. जानकारी मिली है कि आरोपी युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था और उसके मां-बाप से उसकी अनबन चल रही थी. मकान मालिक मोहम्मद सलीम ने बताया कि यह परिवार हमारे घर पर किराए पर रहते था और उन्हें आए-हुए चार-पांच दिन हुए थे.
मकान मालिक ने बताया कि बच्चे का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था और यह घर से भाग गया था. इसका इलाज करवाया उसके बाद भी वह मां-बाप के साथ रहना नहीं चाहता था. इसने रात को गेट बंद करके मां-बाप का गला काट दिया, उस वक्त और भाई-बहन सो रहे थे.
अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि युवक बीकॉम का छात्र है, उसने माता-पिता की हत्या कर दी है. तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची है और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया. आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके उसकी उसके मां-बाप से अनबन चल रही थी, जिसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें:-
UP Nikay Chunav: क्या बीजेपी के साथ निकाय चुनाव लड़ेंगे ओम प्रकाश राजभर? इस कदम ने बढ़ा दी अटकलें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)