Kanwar Yatra 2024: राजा भैया की वजह से मुस्लिम युवक ने उठाया कांवड़, कहा- 2027 में बने इनकी सरकार
UP News: अलीगढ़ में एक मुस्लिम युवक ने शिवजी के लिए 45 किलोमीटर दूर जाकर कांवर लाकर जलाभिषेक किया है. वह लोकतांत्रिक पार्टी के जिला अध्यक्ष हैं. उन्होंने यह कांवर राजा भैया की पार्टी के लिए उठाई है.
Aligarh Kanwar News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शिव जी की भक्ति में लीन एक मुस्लिम युवक के द्वारा शिवजी के लिए 45 किलोमीटर दूर जाकर कांवर लाने के बाद जलाभिषेक किया है. मुस्लिम युवक के द्वारा किए गए इस कार्य को लेकर हर कोई हैरत में पड़ गया. जिसको लेकर सभी के द्वारा इस मुस्लिम युवक के द्वारा कावर लाने की वजह पूछना शुरू कर दिया. जिस जगह से युवक कांवर लाया वहां पहले विधि विधान के साथ युवक के द्वारा गंगा जी में स्नान किया गया और विधि विधान के साथ कावर लाई गई. कावर लाने के बाद युवक के द्वारा अलीगढ़ के खेरेश्वर मंदिर में जलाभिषेक किया गया.
पूरे मामले को लेकर बताया जाता है कि युवक का नाम आस मोहम्मद है जो कि अलीगढ़ के जौहराबाग का रहने वाला है. लगभग 20 वर्षों से कांवर लाने की मन में बात बिठा चुका था. लोकतांत्रिक पार्टी से कुंवर आस मोहम्मद जिलाध्यक्ष रहे. लोकतांत्रिक पार्टी को 2027 में ज्यादा से ज्यादा सीट आए और राजा भैया की सरकार बने. इसको लेकर युवक के द्वारा कड़ी मेहनत और मशक्कत के साथ शिव जी से मनौती मांगी है.
राजा भैया की पार्टी में मुसलमानों का सम्मान
युवक का कहना है लोकतांत्रिक पार्टी में हिंदू मुस्लिम भाईचारा काफी हद तक देखा जा रहा है. जिसके चलते उसके संस्थापक अध्यक्ष राजा भैया के द्वारा किए गए कार्यों को लेकर युवक काफी उत्साहित है.लोकतांत्रिक पार्टी का जिला अध्यक्ष होने के चलते युवक के द्वारा राजा भैया को आगे लाने के लिए यह कावर उठाई और शिव जी को जलाभिषेक किया है. युवक का कहना है जिस तरह से राजा भैया की लोकतांत्रिक पार्टी में मुसलमानों का सम्मान होता है. उसको लेकर युवक काफी खुश है. यही कारण है भोले बाबा के लिए उसके द्वारा कावड़ लाने की मन में प्रतिज्ञा की थी.
पूरे मामले को लेकर क्या बोला युवक
आस मोहम्मद ने बताया रास्ते में काफी परेशानी की बात यह आई वह कभी 45 किलोमीटर दूर तक पैदल नहीं गया. अचानक ज्यादा चलने से उसके पैरों में छाले पड़ गए. उसके शरीर में काफी तेज दर्द की शिकायत हुई. वह सिर्फ अलीगढ़ से राजा भैया की पार्टी के लिए रामघाट 45 किलोमीटर का सफर तय करके कांवड़ लेने पहुंचे हैं. और उनके द्वारा शिव जी को जलाभिषेक किया, जिससे 2027 में राजा भैया की पार्टी पूर्ण बहुमत में आए.
ये भी पढ़ें: कन्नौज मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया- कारनामे वही, हुलिया बदला