Varanasi News: वाराणसी जनपद में पर्यटन क्षेत्र से जुड़े अलग-अलग परियोजनाओं कों केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से पूरा किया जा रहा है. इन सब में सबसे चर्चित है रोप-वे प्रोजेक्ट का कार्य अब अंतिम चरण में है. फिलहाल इन दिनों वाराणसी जनपद के रोपवे स्टेशन पर इस प्रोजेक्ट के एलाइनमेंट जांच प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है. विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की मदद से धीरे-धीरे गति के साथ एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन पर गंडोला को भेजा जा रहा है. आने वाले कुछ सप्ताह तक वाराणसी में इसका एलाइनमेंट जांच अभी जारी रहेगा. फिलहाल सितम्बर के बाद इसके शुरू होने की संभावना जताई जा रही है.


वाराणसी में 30 जनवरी से रोपवे प्रोजेक्ट की एलाइनमेंट जांच प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है. इस दौरान विभागीय अधिकारियों के साथ साथ कर्मचारी की देख रेख में वाराणसी के रथयात्रा - विद्यापीठ स्थित रोप वे स्टेशन पर जमीन से तकरीबन 45 मीटर ऊंचे 1.3 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए इस रोप-वे प्रोजेक्ट के एलाइनमेंट जांच प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है. अगले कुछ सप्ताह तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी और हर तकनीकी व्यवस्थाओं को इस ट्रायल के माध्यम से परखा जाएगा. शुरुआत में गंडोला के रफ्तार को निर्धारित गति पर ही रखा गया है.


इस वर्ष सितंबर माह से आम लोग भी कर सकेंगे सफर
एलाइनमेंट जांच प्रक्रिया के दौरान एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन की तरफ जा रहे गंडोला को स्थानीय लोग बड़े ही ध्यान से देख रहे हैं. लोगों के बीच इस बात की चर्चा रही की बहुत जल्द अब वाराणसी के शहरी क्षेत्र में हवा में सफर करना मुमकिन हो सकेगा. फिलहाल वाराणसी के रोप-वे स्टेशन पर अगले कुछ सप्ताह तक एलाइनमेंट जांच प्रक्रिया को चलाया जाएगा. इस रोप वे प्रोजेक्ट के सितंबर माह तक पूरा होने का अनुमान लगाया गया है. जिसके बाद आम लोग भी इस  सुविधाजनक सफर का लाभ ले सकेंगे.


ये भी पढ़ें : महाकुंभ: प्रयागराज में गाड़ी की एंट्री पर रोक हटाई, मेले क्षेत्र में लागू रहेगा ये नियम