(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP News: अलीगढ़ में बीजेपी मेयर ने ली शपथ, मंच से मुस्लिम महिला पार्षद ने लगाए 'अल्लाह हू अकबर' के नारे
Aligarh Allah Hu Akbar Slogan: बीजेपी नेताओं ने कहा कि महिला द्वारा यह माहौल खराब करने की कोशिश की गई है, इस महिला ने नारे लगाकर हिंदुओं को भड़काने का काम किया है.
UP News: अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी क्षेत्र के अंतर्गत नुमाइश मैदान के कृष्णाअंजलि नाट्यशाला में शनिवार नवनिर्वाचित महापौर व 90 वार्ड पार्षदों ने शपथ ली, यह पूरा कार्यक्रम उस वक्त चर्चा का विषय बन गया जब समारोह के दौरान एक मुस्लिम महिला पार्षद ने मंच से माइक पर अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. महिला का यह वीडियो राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है.
पार्षद डॉ. शबाना असलम ने मंच से माइक पर अल्लाह हू अकबर के नारे
आपको बता दें कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन वर्ष 2023 के चुनाव संपन्न होने के बाद आज शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन थाना बन्नादेवी क्षेत्र के नुमाइश मैदान स्थित कृष्णाअंजलि नाट्यशाला में रखा गया था, वहीं इस शपथ ग्रहण समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के 3 मंत्री, सांसद व विधायकगण भी शामिल हुए थे, कार्यक्रम में नवनिर्वाचित महापौर प्रशांत सिंघल द्वारा शपथ ली गयी. जब नवनिर्वाचित महापौर प्रशांत सिंघल समस्त वार्ड पार्षदों को शपथ दिलवा रहे थे, तभी वार्ड नंबर 59 से निर्वाचित पार्षद डॉ. शबाना असलम ने मंच से माइक पर अल्लाह हू अकबर के नारे लगा दिए. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई.
बीजेपी नेताओं ने की महिला पार्षद पर कार्रवाई की मांग
मुस्लिम महिला पार्षद के वायरल वीडियो पर भारतीय जनता पार्टी महानगर युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अमित कुमार गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया है वायरल वीडियो में एक मुस्लिम महिला बुर्का पहने हुए शपथ ग्रहण के दौरान अल्लाह हू अकबर के नारे लगा रही है, इस महिला द्वारा यह माहौल खराब करने की कोशिश की गई है, मेरी अधिकारियों से मांग है कि ऐसी महिला के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मोदी-योगी सरकार में किसी को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. वहीं बीजेपी नेता ज्ञानेंद्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस महिला ने नारे लगाकर हिंदुओं को भड़काने का काम किया है, ऐसे में इस महिला के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें:
Azam Khan News: पुलिस अफसर ने गाड़ी रोकी तो आजम खान ने दिखाए तेवर, याद दिलाया अखिलेश यादव का 'एहसान'