Aligarh News: अलीगढ़ में त्योहार से पहले खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.  भारी मात्रा में नकली घी की खेप नोएडा के रास्ते अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज के निकट पहुंची. जिसको लेकर सूचना मिलते ही खाद्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई. एक कैंटर में लदे हुए 25 ड्राम में से प्रत्येक ड्राम में 200 लीटर से ज्यादा देसी घी भरा हुआ था. कुल मिलाकर 25 ड्रामा में 50 क्विंटल देशी घी की सूचना मिलते ही खाद्य विभाग के द्वारा कार्यवाही शुरू कर दी. खाद्य विभाग के द्वारा प्राथमिकी  तौर पर घी के सैंपल को लेब भेज दिया गया है.


बताया जाता है नोएडा से अलीगढ़ में नकली घी का कारोबार बड़े स्तर पर चल रहा है जिसको लेकर जगह जगह देशी की के नाम पर ये जहर अलीगढ़ जिले की प्रत्येक तहसील और कस्बो में पहुँचाया जा रहा है. अलीगढ़ में प्रसाद की तरह बांटे जा रहे इस नकली देशी घी को लेकर खाद्य विभाग हरकत में आया है. खाद्य विभाग ने भारी मात्रा में अलीगढ़ पहुचीं नकली घी की खेप को पकड़ा है. अब खाद्य विभाग के अधिकारियों पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.


क्या कहते हैं खाद्य सुरक्षा अधिकारी
खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रियेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 ड्रम नकली घी से भरी हुई गाड़ी पकड़ी है. जिसमें लगभग 50 क्विंटल नकली घी मौजूद है. जब्त घी का सेंपल जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है. उनको अंदेशा है यह पूरा घी नकली है,  घी और चालक को पुलिस के हवाले कर दिया है. जांच शुरू कर दी गई है. वहीं ट्रक चालक दीपक ने बताया कि  वह नोएडा से  बिल्टी के हिसाब से माल को अलीगढ़ लेकर आया हुआ है उसके मालिक नीरज ने इस गाड़ी से उसे भेजा है. 3 महीने पहले ही उसने गाड़ी चलाना शुरु किया है. ट्रक ड्राइवर ने इस मामले अनिभिज्ञता जताई है.


ये भी पढ़ें: नेम प्लेट विवाद पर डिंपल यादव, इमरान मसूद, रुचि वीरा ने उठाए सवाल, अरुण गोविल बोले- इसमें कोई समस्या नहीं