लखनऊ: बाहुबली मुख्तार अंसारी को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा यूपी भेजे जाने को लेकर बीजेपी विधायक अलका राय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अलका राय ने कहा कि मुख्तार को लेकर अदालत में प्रक्रिया चल रही है. जो भी कोर्ट की तरफ से फैसला आएगा वो पूरी तरह से स्वीकार्य होगा.


बता दें कि अलका राय के पति कृष्णानंद राय की हत्या का आरोप भी मुख्तार अंसारी पर है. बीजपी विधायक ने कहा कि योगी सरकार के डर से मुख्तार पंजाब में छुपा हुआ है. मैंने प्रियंका गांधी को भी चिट्ठी लिखकर कार्रवाई की मांग की थी.


अलका राय ने प्रियंका गांधी को भावुक चिट्ठी लिखी थी


मालूम हो कि दिवंगत बीजेपी नेता कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को भावुक चिट्ठी लिखी थी. चिट्ठी लिखकर अलका राय ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से पूछा था कि वे और उनकी पार्टी मुख़्तार अंसारी जैसे दुर्दांत अपराधी को क्यूं बचा रही है?


अलका राय ने ये पत्र तब लिखा था जब यूपी की पुलिस मुख़्तार अंसारी को पंजाब के रोपड़ जेल में लेने गयी थी लेकिन मुख़्तार अंसारी के बीमार होने और डिप्रेशन में होने का सर्टिफिकेट यूपी पुलिस को पकड़ा दिया गया. रोपड़ जेल ने इसके बाद माफिया मुख़्तार अंसारी को यूपी पुलिस को सौंपने से इनकार कर दिया. यूपी पुलिस कोर्ट का वारंट लेकर पंजाब के रोपड़ जेल में बंद माफिया मुख़्तार अंसारी को लेने पहुंची थी.


सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को वापस यूपी भेजने का आदेश दिया


अब सुप्रीम कोर्ट ने बाहुबली मुख्तार अंसारी को वापस यूपी भेजने का आदेश दिया है. प्रयागराज की विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट यह तय करेगी कि उसे बांदा जेल में रखना या किसी और जेल में.


यह भी पढ़ें-


Mukhtar Ansari Case: बाहुबली मुख्तार अंसारी को भेजा जाएगा यूपी, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश