Sajan Bhati Murder Case: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले की एक अदालत ने सलारपुर गांव (Salarpur) में चार साल पहले एक जिम ट्रेनर की हत्या के मामले में आठ आरोपियों को दोषी पाया है. अदालत ने बुधवार को सभी आठ आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने सभी दोषियों पर 20-20 हजार का जुर्माना भी लगाया है.
चार साल पहले हुई थी साजन भाटी की हत्या
जिला न्यायालय गौतमबुद्ध नगर में सहायक शासकीय अधिवक्ता रोहताश शर्मा ने बताया की नोएडा के सलारपुर गांव में 11 जुलाई 2017 की शाम को दो कारों में सवार बदमाशों ने जिम ट्रेनर साजन भाटी की उनके घर के बाहर गोली कर उनकी हत्या कर दी थी. पुलिस की जांच के दौरान पता चला कि साजन की हत्या पारिवारिक रंजिश के चलते की गई थी. इसी मामले में अदालत का फैसला आया है. साजन की हत्या के बाद पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
नोएडा में युवक की हत्या
उधर, दादरी इलाके के एक गांव में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. इस वारदात के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने तोड़फोड़ भी कर दी. पुलिस ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया. पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अभिषेक ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के गांव चक्रसेनपुर में रहने वाले अमित (30) के ऊपर बुधवार की शाम को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली चला दी. उन्होंने बताया कि अमित के शरीर में 3 गोलियां लगी.
ये भी पढ़ें: