गोंडा, एबीपी गंगा। उमरी बेगमगंज थाने के परास पट्टी मझवार गांव में शुक्रवार शाम डबल मर्डर कांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में उमरी बेमगंज के प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश चौहान को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल हथियार भी बरामद किए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी। निलंबित किए गए प्रभारी निरीक्षक की जगह सर्विलांस सेल के प्रभारी अतुल चतुर्वेदी को तैनाती दी गई है।


गौरतलब है कि शुक्रवार शाम को परास पट्टी मझवार गांव में मनरेगा मजदूरी के भुगतान को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। विवाद के दौरान हुई फायरिंग में सपा नेता देवेंद्र प्रताप और कन्हैया पाठक की मौत हो गई थी। साथ ही, झड़प में कई लोग घायल भी हुए थे। घायलों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया है।


विवाद की वजह क्या थी, इसका पता अभी नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।