प्रयागराज में 25 अक्टूबर को सभी अखाड़ों की बैठक, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष का होगा चुनाव
प्रयागराज में 25 अक्टूबर को सभी अखाड़ों की अहम बैठक बुलाई गई है. बैठक में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव होगा. महंत नरेंद्र गिरि के निधन के बाद ये पद खाली है.
Akhil Bharatiya Akhara Parishad Meeting: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के नए अध्यक्ष को लेकर 25 अक्टूबर को प्रयागराज में संतों की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में सभी 13 अखाड़े शामिल होंगे. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक महंत हरी गिरी ने बुलाई है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पद की दावेदारी के लिए कई अखाड़ों के पंचों के नाम सामने आए हैं.
सूत्रों की मानें तो 13 अखाड़ों में 26 प्रतिनिधि हैं और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष का चयन तभी होगा जब सभी 26 प्रतिनिधि उपस्थित होंगे. पूर्व में बैरागी संप्रदाय के तरफ से हनुमानगढ़ी के महंत ज्ञान दास इस पद पर काबिज रहे. अध्यक्ष नरेंद्र गिरी के निधन के बाद ये कुर्सी खाली हो गई है. अयोध्या के संत समाज ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
राम जन्मभूमि के पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि कुछ विशेष सूत्रों से पता चला है कि कुछ लोग बगावत कर अध्यक्ष और मंत्री बने हैं. ये बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि 25 तारीख को सभी अखाड़ों की बैठक होगी. बैठक में सभी अखाड़ों की सहमति लेकर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष का चुनाव होता है. जब तक सभी अखाड़ों की अनुमति नहीं होगी तब तक किसी अध्यक्ष की मान्यता नहीं होगी. वहीं. हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने कहा कि अखाड़ा परिषद की बैठक में अध्यक्ष को लेकर फैसला लिया जाएगा. किसको अध्यक्ष बनाना है किसको नहीं, यह 25 तारीख को निर्णय होगा.
जगतगुरु राम दिनेश आचार्य ने कहा कि 25 तारीख को होने वाली बैठक में सर्वसम्मत से अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष चुना जाएगा. जो भी निर्णय होगा साधु समाज उसको स्वीकार करेगा.
ये भी पढ़ें: